4 Member delegation sent by Punjab CM Captain Amarinder Singh met Meghalaya CM Conrad Sangma at state Secretariat in Shillong. Meghalaya CM assured safety and security to every Sikh family in Shillong. (File pics) pic.twitter.com/Ip65WDKWZX
— ANI (@ANI) June 4, 2018
अमरिंदर सिंह ने भेजी चार सदस्यीय टीम
उधर, पंजाब की अमरिंदर सिंह सरकार ने कैबिनेट मंत्री सुखजींदर रंधावा के नेतृत्व में चार सदस्यीय एक टीम मेघालय की राजधानी भेजी है. टीम संकटग्रस्त इलाकों में हालात का जायजा लेगी और वहां सिख समुदाय को हर संभव मदद करेगी. मुख्यमंत्री ने टीम को सोमवार की सुबह शिलांग के लिए रवाना होने को कहा. अमरिंदर ने टीम की तनाव वाले इलाकों में पहुंच सुनिश्चित करने के लिए मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा का सहयोग मांगा है. चार सदस्यीय टीम ने सोमवार शाम को राज्य सचिवालय में मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा से मुलाकात की. मेघालय के मुख्यमंत्री ने उन्हें राज्य में रह रहे सिखों की सुरक्षा का आश्वासन दिया है.
VIDEO : हिंसा के तीन दिन बाद कर्फ्यू में दी गई ढील
झड़प सांप्रदायिक नहीं
मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने कहा कि हिंसा स्थानीय मुद्दे की वजह से हुई थी और यह सांप्रदायिक प्रकृति की हिंसा नहीं थी. संगमा ने बताया, 'समस्या एक खास इलाके में एक खास मुद्दे को लेकर हुई. दो समुदाय इसमें शामिल थे, लेकिन यह सांप्रदायिक प्रवृति की चीज नहीं थी.'
(इनपुट : एजेंसियां)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं