विज्ञापन

महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी: कीड़ों के आतंक ने चलते बदली भारत के मैचों की टाइमिंग

Women's Asian Champions Trophy Hockey: राजगीर के नए अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम के आसपास धान के खेत हैं. धान के सीज़न में फ्लड लाइट में कीड़ों का आतंक बढ़ जाता है. इससे खिलाड़ी और दर्शक दोनों को परेशानी हो सकती है.

महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी: कीड़ों के आतंक ने चलते बदली भारत के मैचों की टाइमिंग
Indian Womens Hockey Team: महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी

राजगीर, बिहार में 11 से 20 नवंबर तक होने वाली एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी की टाइमिंग धान के कीड़ों की वजह से बदल गई है. राजगीर में पहली एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हो रहा है जहां जहां डिफेंडिंग चैंपियन भारतीय महिला टीम के साथ दुनिया की 6 बड़ी टीम में हिस्सा ले रही हैं. पेरिस ओलंपिक की सिल्वर मेडल विजेता चीन भी इस टूर्नामेंट में अपने पहले किताब के दावेदारी पेश कर रही है.

राजगीर के नए अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम के आसपास धान के खेत हैं. धान के सीज़न में फ्लड लाइट में कीड़ों का आतंक बढ़ जाता है. इससे खिलाड़ी और दर्शक दोनों को परेशानी हो सकती है. इसलिए आयोजकों ने ट्रेनिंग के दौरान सभी टीमों को हो रही परेशानी को ध्यान में रखकर उनकी सलाह से तीनों मैच की टाइमिंग को बदलने का फैसला किया है. हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने कहा कि उनकी प्राथमिकता पहले खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा है. इसलिए टाइमिंग में बदलाव किए गए हैं.

अब यह तीनों मैच 12:15 बजे 2:30 बजे और 4:45 शाम को शुरू होंगे. पहले यह तीनों में 3:00 बजे 5:15 बजे और 7:30 शुरू होने वाले थे. बिहार सरकार ने भी स्टेडियम के चारों ओर पर्यावरण का ख्याल रखते हुए कीड़ों कीड़ों को रोकने के लिए अहम कदम उठाए हैं.

बहरहाल, एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी के शुरू होने से पहले भारत ने जापान को 6-0 से प्रैक्टिस मैच में हराकर दमदार प्रदर्शन किया है. भारत की ओर से ब्यूटी डुंगडुंग ने 2 दीपिका ने 2 संगीता और मुमताज ने 1-1 गोल किया.

 भारत के मैच:
* 11 नवंबर बना मलेशिया
*  12 नवंबर बनाम दक्षिण कोरिया
* 14 नवंबर बनाम थाईलैंड
* 16 नवंबर बनाम चीन
* 17 नवंबर बनाम जापान
* 19 नवंबर- क्वालिफिकेशन रैंकिंग और सेमीफाइनल
* 20 नवंबर को फाइनल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com