इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके मशहूर हॉकी खिलाड़ी सरदार सिंह (Sardar Singh)देश की हॉकी की खातिर अब नए रोल में दिखाई देंगे.सरदार सिंह को हॉकी इंडिया (Hockey India) की 13 सदस्यीय चयन समिति में शामिल किया गया है जिसके अध्यक्ष 1975 के वर्ल्डकप की विजेता भारतीय टीम के सदस्य बीपी गोविंदा होंगे. गौरतलब है कि सरदार ने पिछले साल एशियाई खेलों के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद संन्यास ले लिया था. वे भारतीय टीम की मिडफील्डर/डिफेंडर की हैसियत से खेले और अपने खेल कौशल से हॉकी प्रेमियों का दिल जीता. सरदार ने चयनसमिति में शामिल होने की पुष्टि की है.
भारतीय टीम के कप्तान मनजीत सिंह ने एशिया कप में खिताबी जीत का बताया यह कारण
उन्होंने कहा, ‘हां, मुझे इस भूमिका की पेशकश की गई हैं और मैंने उसे स्वीकार कर लिया है. यह मेरे लिए नई और अलग तरह की चुनौती है. मैं किसी भी तरह से भारतीय हॉकी की सेवा करना चाहता हूं.'उन्होंने कहा, ‘यह पूरी तरह से अलग तरह की चुनौती है. इतने वर्षों तक मैं देश के लिए खिलाड़ी की हैसियत से खेला, अब मुझे नई भूमिका निभाने का मौका मिला है.'
चयनसमिति में हरबिंदर सिंह, सैयद अली, एबी सुब्बैया, आरपी सिंह, रजनीश मिश्रा, जायदीप कौर, सुरेंदर कौर, असुंता लाकड़ा, हाई परफोरमेन्स निदेशक डेविड जॉन और सीनियर पुरुष एवं महिला टीमों के मुख्य कोच शामिल हैं. (इनपुट: एजेंसी)
वीडियो: महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी रानी रामपाल से बातचीत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं