विज्ञापन

IND vs ENG: T20I में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले दुनिया के पांच बल्लेबाज, अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास

Top 5 Batsmen with Most sixes in an innings in T20I, अभिषेक अपनी 135 रन की पारी में 54 गेंद का सामना किया. अपनी पारी में अभिषेक ने 7 चौका और 13 छक्के लगाने में सफल रहे

IND vs ENG: T20I में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले दुनिया के पांच बल्लेबाज, अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास
Abhishek Sharma record in T20I: एक पारी में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले बल्लेबाज

Most sixes in an innings in T20Is: इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी-20 मैच में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma record) ने धमाकेदार पारी खेली और 135 रन बनाकर आउट हुए. अभिषेक ने 37 गेंद पर शतक ठोका जो टी-20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से लगाया गया दूसरा सबसे तेज शतक है. अभिषेक अपनी 135 रन की पारी में 54 गेंद का सामना किया. अपनी पारी में अभिषेक ने 7 चौका और 13 छक्के लगाने में सफल रहे. टी-20 इंटरनेशनल में यह किसी भी भारतीय का बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है. अभिषेक ने शुभमन गिल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. गिल ने 126 रन की पारी खेली थी. इसके अलावा अभिषेक शर्मा एक टी-20 इंटरनेशनल पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

Latest and Breaking News on NDTV

रोहित ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान अपनी पारी में कुल 10 छक्के लगाए थे. वहीं, अभिषेक टी-20 इंटरनेशनल की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले दुनिया के संयुक्त रूप से पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसे में जानते हैं T20I की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले दुनिया के पांच बल्लेबाजों के बारे में.

साहिल चौहान (18)
एस्टोनिया क्रिकेट टीम के साहिल चौहान ने साइप्रस के खिलाफ मैच में 18 छक्के लगाए थे. साहिल चौहान के नाम टी-20 इंटरनेशनल की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्का लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड  दर्ज है. साइप्रस के खिलाफ मैच में साहिल ने 144 रन की पारी खेली थी और अपनी विस्फोटक पारी में कुल 18 छक्के लगाए थे. 

हज़रतुल्लाह ज़ज़ई (16)
अफगानिस्तान के हज़रतुल्लाह ज़ज़ई T20I की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं. हज़रतुल्लाह ज़ज़ई ने आयरलैंड के खिलाफ मैच में अपनी 162 रन की पारी के दौरा कुल 16 छक्के लगाने में सफलता हासिल की थी. 

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: X

फिन एलन (16)
न्यूजीलैंड के फिन एलन ने साल 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान 137 रन बनाए थे जिसमें एलन ने 16 छक्के लगाए थे. इस मैच में फिन एलन ने कुल 137 रन की पारी खेली थी. 

जीशान कुकीखेल (15)
हंगरी की ओर से खेलने वाले जीशान कुकीखेल ने साल 2022 में ऑस्ट्रिया के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल मैच के दौरान 137 रन बनाए थे जिसमें कुकीखेल के बल्ले से पारी के दौरान 15 छक्के निकले थे. 

Latest and Breaking News on NDTV

सिकंदर रजा (15)
जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा ने साल 2024 में गाम्बिया के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल मैच में 133 रन की पारी खेली थी. अपनी इस यादगार पारी में सिकंदर ने कुल 15 छक्के लगाने में सफलता हासिल की थी. 

Latest and Breaking News on NDTV

एरोन फिंच (14)
ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच ने साल 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ T20I मैच में 156 रन की पारी खेलकर धमाका किया था. अपनी इस धमाकेदार पारी के दौरान फिंच ने 14 छक्के उड़ाए थे. 

जॉर्ज मुंसे (14)
स्कॉटलैंड के जॉर्ज मुंसे ने टी-20 इंटरनेशनल की एक पारी के दौरान कुल 14 छक्के लगाने का कमाल किया था. जॉर्ज मुंसे ने साल 2019 में नीदरलैंड के खिलाफ मैच में 127 रन की पारी खेली थी. इस पारी के दौरान जॉर्ज मुंसे ने कुल 14 छक्के लगाने में कामयाबी पाई थी. 

डेरियस विसेर (14)
समोआ के डेरियस विसेर  ने साल 2024 में वानुअतु के खिलाफ खेले गए टी-20 इंटरनेशनल मैच में 14 छक्के लगाने में सफलता हासिल की थी. इस मैच में विसेर ने 132 रन ठोके थे. 

रिचर्ड अर्न्स्ट लेवी (13)
साउथ अफ्रीका के रिचर्ड अर्न्स्ट लेवी ने साल 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ T20I मैच के दौरान 117 रन ठोके थे. इस मैच में रिचर्ड अर्न्स्ट लेवी ने अपनी पारी में 13 छक्के लागने में सफलता हासिल की थी. 

बाबर हयात (13)
हांगकांग के बाबर हयात ने साल 2024 में नेपाल के खिलाफ T20I मैच में 110 रन की पारी खेली थी. बाबर ने अपनी इस तूफानी शतकीय पारी के दौरान 13 छक्के लगाने में सफलता हासिल की थी. 

येरोन साचा दे अलविस सेनेवेरत्ने (13)
Cayman के येरोन साचा दे अलविस सेनेवेरत्ने ने साल 2024 में Brazil के खिलाफ मैच के दौरान 150 रन की पारी खेली थी. इस पारी के दौरान Yeron Sacha De Alwis Seneveratne ने 13 छक्के लगाए थे. 

Latest and Breaking News on NDTV

अभिषेक शर्मा (13)
साल 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई टी-20 इंटरनेशनल मैच में अभिषेक ने 135 रन की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान अभिषेक ने 13 छक्के लगाने में सफलता हासिल की. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com