
Hockey India Awards: पेरिस ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह को हॉकी इंडिया सातवें सालाना पुरस्कार में वर्ष 2024 के सर्वश्रेष्ठ पुरूष खिलाड़ी और दिग्गज गोलकीपर सविता को सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का बलबीर सिंह सीनियर पुरस्कार मिला. पचास वर्ष पहले 15 मार्च को ही कुआलालम्पुर में भारत को एकमात्र विश्व कप जिताने वाली अजितपाल सिंह की कप्तानी वाली भारतीय टीम को ध्यानचंद लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार प्रदान किया गया. इस पुरस्कार के तहत टीम को 50 लाख रूपये दिये गए.
A Tribute to Our World Cup Champions! 🇮🇳🏑
— Hockey India (@TheHockeyIndia) March 15, 2025
50 years ago, India etched its name in history with a sensational victory at the 1975 Hockey World Cup! 🏆✨
From that golden moment to today, the legacy lives on, inspiring generations, fueling dreams, and reminding us of India's… pic.twitter.com/9r9lhOjf5d
हॉकी इंडिया ने यह समारोह आज भारत की विश्व कप जीत के 50 साल और इस वर्ष भारतीय हॉकी के सौ साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित किया था. पिछले साल पेरिस ओलंपिक में दस गोल करके भारत को लगातार दूसरा ओलंपिक कांस्य पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह ने कहा,"पुरस्कार काफी मायने रखते हैं और युवाओं को इससे प्रेरणा मिलती है. मैं उन्हें इतना ही कहूंगा कि नतीजे का दबाव लिये बिना कड़ी मेहनत करते रहें."
The Best of the Best! 🏑
— Hockey India (@TheHockeyIndia) March 15, 2025
Congratulations to Harmanpreet Singh on winning the Hockey India Balbir Singh Sr. Award for Player of the Year 2024 (Men)! 🎖💙
A leader, a game-changer, and a powerhouse on the field, Harmanpreet has consistently delivered match-winning performances… pic.twitter.com/TCbu2MzCHw
उन्होंने कहा,"इतने महान खिलाड़ियों के सामने आज के खास दिन पुरस्कार पाना बहुत गर्व की बात है. हम कोशिश करेंगे कि अगले साल विश्व कप में एक बार और भारत को खिताब दिलायें."
उन्हें यह पुरस्कार तीन बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता दिवंगत बलबीर सिंह सीनियर के नाती कबीर सिहं भोमिया, हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की और महासचिव भोलानाथ सिंह ने प्रदान किया. पुरस्कार के तहत दोनों खिलाड़ियों को एक ट्रॉफी और 25 . 25 लाख रूपये दिये गए.
वहीं तीसरी बार पुरस्कार जीतने वाली पूर्व कप्तान सविता ने वीडियो संदेश में कहा,"इस पुरस्कार से मुझे आगे और मेहनत करने की प्रेरणा मिलेगी. यह मेरे साथी खिलाड़ियों को समर्पित है."
After winning the Hockey India Balbir Singh Sr. Award for Player of the Year 2024 (Women), Savita shares her gratitude and thoughts on this prestigious honor! 🏑💙#HockeyIndia #IndiaKaGame #HIAwards
— Hockey India (@TheHockeyIndia) March 15, 2025
.
.
.@CMO_Odisha @IndiaSports @Media_SAI @sports_odisha pic.twitter.com/AR06PRC9IS
तोक्यो ओलंपिक 2021 में ऐतिहासिक चौथे स्थान पर रही भारतीय टीम की सदस्य और हाल ही में 300वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली सविता को वर्ष के सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का बलजीत सिंह पुरस्कार भी मिला. सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर का परगट सिंह पुरस्कार अमित रोहिदास ने जीता जबकि सर्वश्रेष्ठ मिडफील्डर का अजितपाल सिंह पुरस्कार हार्दिक सिंह को मिला. सर्वश्रेष्ठ फॉरवर्ड का धनराज पिल्लै पुरस्कार अभिषेक को दिया गया.
वर्ष 2024 की सर्वश्रेष्ठ अंडर 21 महिला खिलाड़ी का असुंथा लाकड़ा पुरस्कार ड्रैग फ्लिकर दीपिका को मिला जबकि पुरूष वर्ग में जुगराज सिंह पुरस्कार अराइजीत सिंह हुंडल ने जीता. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने पेरिस ओलंपिक 2024 में लगातार दूसरा कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय पुरूष टीम को सम्मानित किया. प्रत्येक खिलाड़ी को पंद्रह लाख रूपये और सहयोगी स्टाफ को 7.5 लाख रूपये के चेक दिये गए. हॉकी इंडिया ने इस वर्ष कुल पुरस्कार राशि बढाकर 12 करोड़ रूपये कर दी थी.
हरमनप्रीत को वर्ष 2024 का एफआईएच पुरूष खिलाड़ी और अब खेल को अलविदा कह चुके पी आर श्रीजेश को सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का पुरस्कार मिलने पर व्यक्तिगत उपलब्धि के लिये पुरस्कार दिया गया. दीपिका को बिहार के राजगीर में हुई महिला एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक गोल करने, प्लेयर आफ द टूर्नामेंट रहने और मस्कट में जूनियर एशिया कप में सर्वाधिक गोल करने के लिये पुरस्कार दिया गया.
हरमनप्रीत को चीन में हुई पुरूष एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में प्लेयर आफ द टूर्नामेंट रहने और अराइजीत सिंह को मस्कट में जूनियर एशिया कप में प्लेयर आफ द टूर्नामेंट रहने के लिये पुरस्कार मिला. एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी और जूनियर एशिया कप जीतने वाली भारतीय महिला और पुरूष दोनों टीमों को भी पुरस्कार दिये गए.
यह भी पढ़ें: Virat Kohli: क्या टी20 रिटारयमेंट से यू-टर्न लेंगे विराट कोहली? पूर्व कप्तान ने कमबैक के लिए रखी 'खास शर्त'
यह भी पढ़ें: Ishan Kishan: आईपीएल से पहले खूंखार हुए ईशान किशन, 258 की स्ट्राइक रेट से ठोके रन, 16 गेंदों में जड़ा पचासा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं