विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2017

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2017: कांग्रेस के अनिरुद्ध सिंह ने भाजपा की विजय ज्योति को हराया, पहले भी थे विधायक

हिमाचल प्रदेश में 40 सीटों पर बढ़त बनाई भाजपा राज्य में जीत की दिशा में आगे बढ़ रही है, वहीं कांग्रेस ने एक सीट पर जीत हासिल कर ली है और 21 अन्य पर उसे बढ़त हासिल है.

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2017: कांग्रेस के अनिरुद्ध सिंह ने भाजपा की विजय ज्योति को हराया, पहले भी थे विधायक
नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश में 40 सीटों पर बढ़त बनाई भाजपा राज्य में जीत की दिशा में आगे बढ़ रही है, वहीं कांग्रेस ने एक सीट पर जीत हासिल कर ली है और 21 अन्य पर उसे बढ़त हासिल है. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, कसुम्‍पटी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अनिरुद्ध सिंह ने भाजपा के विजय ज्योति को 9,397 वोटों से हराया. वर्ष 2012 के चुनाव में भी अनिरुद्ध ही इस सीट से विधायक थे. कुल 68 सीटों में से 65 सीटों पर उपलब्ध रूझान के अनुसार, कांग्रेस के दिग्गज नेता और छह बार मुख्यमंत्री रह चुके वीरभद्र सिंह और उनके बेटे विक्रमादित्य सिंह क्रमश: अर्की और शिमला (ग्रामीण) सीट से आगे चल रहे हैं.

पढ़ें: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2017: बीजेपी को हिमाचल में मिली पहली जीत, इंदर सिंह ने कांग्रेस के प्रकाश चौधरी को हराया

दो सीटों पर निर्दलीय आगे हैं जबकि माकपा एक सीट पर आगे चल रही है. रूझानों के अनुसार, भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल सुजानपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राजिन्दर राणा से पीछे चल रहे हैं. मुख्य प्रतिद्वंद्वी भाजपा और कांग्रेस ने सभी 68 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे. राज्य में 75.28 फीसदी मतदान हुआ था. हिमाचल में कुल 68 विधानसभा सीटों के लिए भाजपा ने बहुमत का 35 का जादुई आंकड़ा छू लिया है. 

पढ़ें: गुजरात और हिमाचल में BJP भारी जीत की ओर, लेकिन शिवसेना ने राहुल गांधी की तारीफ में पढ़े कसीदे

विधानसभा में भाजपा, कांग्रेस और माकपा सहित अन्‍य दलों के कुल 377 उम्‍मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इसमें 19 महिलाएं, नौ कैबिनेट मंत्री और 51 विधायक भी चुनावी मैदान में हैं. हिमाचल के नतीजों में नौ म‍ंत्रियों, आठ सीपीएस समेत 60 विधायकों की प्रतिष्‍ठा दांव पर है.

VIDEO: भाजपा समर्थकों ने पार्टी की जीत के लिए किया हवन

हिमाचल में 7524 मतदान केन्‍द्रों में करीब 38 लाख मतदाता ने ईवीएम में नई सरकार चुनने के लिए मतदान किया.

(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com