
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कांग्रेस को हिमाचल में मिली पहली जीत
कांग्रेस उम्मीदवार अनिरुद्ध सिंह जीते
बीजेपी के विजय ज्योति को हराया
पढ़ें: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2017: बीजेपी को हिमाचल में मिली पहली जीत, इंदर सिंह ने कांग्रेस के प्रकाश चौधरी को हराया
दो सीटों पर निर्दलीय आगे हैं जबकि माकपा एक सीट पर आगे चल रही है. रूझानों के अनुसार, भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल सुजानपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राजिन्दर राणा से पीछे चल रहे हैं. मुख्य प्रतिद्वंद्वी भाजपा और कांग्रेस ने सभी 68 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे. राज्य में 75.28 फीसदी मतदान हुआ था. हिमाचल में कुल 68 विधानसभा सीटों के लिए भाजपा ने बहुमत का 35 का जादुई आंकड़ा छू लिया है.
पढ़ें: गुजरात और हिमाचल में BJP भारी जीत की ओर, लेकिन शिवसेना ने राहुल गांधी की तारीफ में पढ़े कसीदे
विधानसभा में भाजपा, कांग्रेस और माकपा सहित अन्य दलों के कुल 377 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इसमें 19 महिलाएं, नौ कैबिनेट मंत्री और 51 विधायक भी चुनावी मैदान में हैं. हिमाचल के नतीजों में नौ मंत्रियों, आठ सीपीएस समेत 60 विधायकों की प्रतिष्ठा दांव पर है.
VIDEO: भाजपा समर्थकों ने पार्टी की जीत के लिए किया हवन
हिमाचल में 7524 मतदान केन्द्रों में करीब 38 लाख मतदाता ने ईवीएम में नई सरकार चुनने के लिए मतदान किया.
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Himachal Pradesh Election Results 2017, Himachal Pradesh Assembly Election Results, Himachal Pradesh Assembly Election Results 2017, Himachal Pradesh Assembly Polls Result, Himachal Pradesh Assembly Polls Result 2017, Vidhan Sabha Election Results, Vidhan Sabha Election Results 2017, Himachal Chunav, Himachal Chunav Result, Gujarat Chunav, Gujarat Chunav Result, HP Election Results