- 9 नवंबर को हुए मतदान में 74.61 फीसदी वोटिंग दर्ज हुई थी
 - मतगणना के लिए 2,820 कर्मचारी तैनात किए गए हैं
 - एक्जिट पोल में भाजपा की सरकार बनने का अनुमान
 
हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों के लिए 9 नवंबर को हुई वोटिंग की गणना जारी है. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों की मतगणना के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 68 में से 46 सीटों पर बढ़त बनाकर सत्ता में आती दिख रही है. वहीं पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा कि हिमाचल प्रदेश में लहराया कमल, विकास की हुई भव्य जीत. भाजपा के इंदर सिंह गांधी ने खाता खोलते हुए सोमवार को कांग्रेस के उम्मीदवार प्रकाश चौधरी को हरा दिया. भाजपा के इंदर सिंह गांधी ने मंडी जिले के बाल्ह से चौधरी को बड़े अंतर से हराया. वहीं कांग्रेस के अनिरुद्ध सिंह को पहली जीत मिली है. अनिरूद्ध ने बीजेपी के विजय ज्योति को 9397 वोटों से हराया है.
 हिमाचल विधानसभा चुनाव: 68 में 17 सीटों के नतीजे आ चुके हैं और बीजेपी ने 12 सीटों पर जीत हासिल की है.
 हिमाचल प्रदेश नतीजे: शिमला सीट से बीजेपी के सुरेश भारद्वाज 14,012 वोटों से जीते

#ResultsWithNDTV - रुझानों में हिमाचल प्रदेश में कुछ ऐसी है बीजेपी और कांग्रेस की ताजा स्थिति https://t.co/sTN0LM3Joq
— NDTVIndia (@ndtvindia) December 18, 2017
#ResultsWithNDTV - रुझानों में हिमाचल प्रदेश में बीजेपी आगे चल रही है: https://t.co/IzisNaDO32
— NDTVIndia (@ndtvindia) December 18, 2017
VIDEO : हिमाचल चुनाव में जमकर हुई वोटिंग#ResultsWithNDTV - हिमाचल प्रदेश में भी बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर https://t.co/MzOJsN0kFf
— NDTVIndia (@ndtvindia) December 18, 2017
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं