विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2017

हिमाचल प्रदेश चुनाव परिणाम 2017 Live: पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा, हिमाचल प्रदेश में लहराया कमल, विकास की हुई भव्य जीत

हिमाचल प्रदेश चुनाव परिणाम में बीजेपी ने रुझानों में बढ़त बना र खी है. इस चुनाव में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार दोनों बुजुर्ग चेहरों - कांग्रेस के वीरभद्र सिंह और बीजेपी के प्रेम कुमार धूमल के लिए 'करो या मरो' की स्थिति रही.

हिमाचल प्रदेश चुनाव परिणाम 2017 Live: पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा, हिमाचल प्रदेश में लहराया कमल, विकास की हुई भव्य जीत
हिमाचल प्रदेश चुनाव परिणाम में बीजेपी ने रुझानों में बढ़त बना रखी है
  • 9 नवंबर को हुए मतदान में 74.61 फीसदी वोटिंग दर्ज हुई थी
  • मतगणना के लिए 2,820 कर्मचारी तैनात किए गए हैं
  • एक्जिट पोल में भाजपा की सरकार बनने का अनुमान
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
शिमला:

हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों के लिए 9 नवंबर को हुई वोटिंग की गणना जारी है. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों की मतगणना के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 68 में से 46 सीटों पर बढ़त बनाकर सत्ता में आती दिख रही है. वहीं पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा कि  हिमाचल प्रदेश में लहराया कमल, विकास की हुई भव्य जीत. भाजपा के इंदर सिंह गांधी ने खाता खोलते हुए सोमवार को कांग्रेस के उम्मीदवार प्रकाश चौधरी को हरा दिया. भाजपा के इंदर सिंह गांधी ने मंडी जिले के बाल्ह से चौधरी को बड़े अंतर से हराया. वहीं कांग्रेस के अनिरुद्ध सिंह को पहली जीत मिली है. अनिरूद्ध ने बीजेपी के विजय ज्योति को 9397 वोटों से हराया है.

election हिमाचल विधानसभा चुनाव: 68 में 17 सीटों के नतीजे आ चुके हैं और बीजेपी ने 12 सीटों पर जीत हासिल की है.
 
win हिमाचल प्रदेश नतीजे: शिमला सीट से बीजेपी के सुरेश भारद्वाज 14,012 वोटों से जीते
 
win
हिमाचल प्रदेश नतीजे: बीजेपी के किशोरी लाल आनी सीट से 30559 वोटों से जीते. 
win
हिमाचल प्रदेश नतीजे:कांग्रेस के अनिरुद्ध सिंह कुसुम्‍पटी विधानसभा सीट से चुनाव जीते 

 

VIDEO : हिमाचल चुनाव में जमकर हुई वोटिंग

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com