विज्ञापन

World Lung Day 2025: जानें - फेफड़ों की बीमारी के बारे में, क्या है इसके लक्षण और कारण

World Lung Day: देश और दुनिया में हर साल विश्व फेफड़ा दिवस यानी वर्ल्ड लंग डे मनाया जाता है. आइए ऐसे में जानते हैं फेफड़े से संबंधित बीमारी, लक्षण और कारण के बारे में.

World Lung Day 2025: जानें - फेफड़ों की बीमारी के बारे में, क्या है इसके लक्षण और कारण
क्यों मनाते हैं World Lung Day? यहां जानें

World Lung Day: विश्व फेफड़ा दिवस यानी 'वर्ल्ड लंग डे'  हर साल 25 सितंबर को मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का उद्देश्य फेफड़ों के स्वास्थ्य के बारे में वैश्विक रूप से जागरूकता बढ़ाना है. हम सभी जानते हैं कि स्वस्थ फेफड़े हमारे शरीर के लिए कितने जरूरी है. ये सांस लेने और छोड़ने में मदद करते हैं. फेफड़े के कारण ही शरीर को ऑक्सीजन मिलती है. आइए ऐसे में जानते हैं इस दिन के बारे में और साथ ही जानेंगे कि फेफड़े से संबंधित बीमारी क्या - क्या है?

क्यों मनाते हैं 'वर्ल्ड लंग डे' | Why do we celebrate 'World Lung Day'

फेफड़ों के स्वास्थ्य के महत्व और श्वसन रोगों की रोकथाम के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 25 सितंबर को 'वर्ल्ड लंग डे' मनाया जाता है.

कब मनाया जाता है 'वर्ल्ड लंग डे', क्या है इतिहास  | When is 'World Lung Day' celebrated, what is its history

'वर्ल्ड लंग डे' हर साल 25 सितंबर को मनाया जाता है. इसकी स्थापना अंतर्राष्ट्रीय श्वसन सोसायटी फोरम (FIRS) और अन्य स्वास्थ्य संगठनों द्वारा फेफड़ों के स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाने और श्वसन रोगों के निवारण उपायों को बढ़ावा देने के लिए की गई थी.

ये भी पढ़ें- हर रोज सुबह खाली पेट कर लीजिए करी पत्तों का सेवन, उसके बाद जो होगा वो आप सोच भी नहीं सकते

'वर्ल्ड लंग डे' का महत्व | Importance of 'World Lung Day'

ये दिन  स्वस्थ फेफड़ों के महत्व पर प्रकाश डालता है और फेफड़ों की बीमारियों के कारणों और रोकथाम के तरीकों पर प्रकाश डालता है. आपको बता दें, हेल्दी फेफड़े हमारे शरीर के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है. ऐसे में ये दिन  स्वस्थ फेफड़ों के महत्व पर प्रकाश डालता है और अस्थमा, सीओपीडी और फेफड़ों के कैंसर जैसी श्वसन संबंधी बीमारियों से निपटने के लिए निवारक उपायों को प्रोत्साहित करता है.

फेफड़ों से जुड़ी बीमारी के लक्षण | symptoms of lung disease

फेफड़ों की बीमारियों में कई तरह के लक्षण दिखाई दे सकते हैं, जिनमें लगातार खांसी, सांस लेने में तकलीफ, थकान और वजन कम होना शामिल है.  फेफड़ों की बीमारी से संबंधित ये लक्षण शुरुआत में सूक्ष्म होते और तब तक नजर नहीं आते जब तक कि वे बिगड़ न जाएं, इसलिए उन्हें जल्दी पहचानना जरूरी है. अन्य लक्षणों में घरघराहट, सीने में दर्द और बार-बार श्वसन संक्रमण शामिल हो सकते हैं.

फेफड़ों से जुड़ी बीमारी के कारण | Symptoms of lung disease

फेफड़ों की बीमारियों में फेफड़ों को प्रभावित करने वाली कई तरह के कारण शामिल हैं, जो सांस लेने में  समस्याएं और परेशानी पैदा करते हैं. कुछ सामान्य उदाहरणों में अस्थमा, COPD, निमोनिया और फेफड़ों का कैंसर शामिल हैं.  ये बीमारियां फेफड़ों की क्षमता में कमी, सूजन, निशान और यहां तक कि वायु प्रवाह को भी सीमित कर सकती हैं, जिससे शरीर की ऑक्सीजन लेने और कार्बन डाइऑक्साइड को बाहर निकालने की क्षमता प्रभावित होती है.

Watch Video: मोटापा कैसे कम करें? | मोटापा दूर करने के तरीके | How to Lose Weight | Motapa Kaise Kam Kare

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com