Lymphoma Symptoms: क्या है लिम्फोमा?, डॉक्टर्स के बताए इन 10 लक्षणों पर रखें नजर

हमारी बॉडी को बीमारियों से बचाने के लिए जो इम्यून सिस्टम हर तरह के इंफेकशंस से लड़ता है, अगर उसके ही सेल्स पर कैंसर हमला कर दे तो क्या होगा? शरीर में ऐसी स्थिति बनने को ही लिम्फोमा कहते हैं. इन्फेक्शन से लड़ने वाले सेल्स को लिंफोसाइट्स कहा जाता है.

Lymphoma Symptoms: क्या है लिम्फोमा?, डॉक्टर्स के बताए इन 10 लक्षणों पर रखें नजर

लिम्फोमा से पीड़ित व्यक्ति की बॉडी में मौजूद सेल्स में बदलाव होने लगता है.

खास बातें

  • लिम्फोमा से पीड़ित व्यक्ति की बॉडी में मौजूद सेल्स में बदलाव होने लगता है.
  • शरीर के इफेक्टेड एरिया में गांठ बनने लगती हैं .
  • लिम्फोमा के इन लक्षणों पर रखें नजर.

इन दिनों हर तरफ इम्यूनिटी को स्ट्रांग बनाने की बातें चल रही हैं और इसके लिए लोग कई तरह इम्युनिटी बूस्टर्स को अपनी ज़िंदगी में शामिल भी कर चुके हैं. लोगों ने इम्युनिटी मजबूत करने के लिए अपनी ज़िंदगी में कई तरह के चेंजेस भी कर लिए हैं. लेकिन जरा सोचिए, हमारी बॉडी को बीमारियों से बचाने के लिए जो इम्यून सिस्टम दिन रात हर तरह के इंफेकशंस से लड़ता है, अगर उसके ही सेल्स पर कैंसर हमला कर दे तो क्या होगा? शरीर में ऐसा होने की कंडीशन को लिम्फोमा कहते हैं. इन्फेक्शन से लड़ने वाले सेल्स को लिंफोसाइट्स कहा जाता है. आमतौर पर ये सेल्स लिंफ नोड्स, स्प्लीन, थाइमस और बोन मैरो में मौजूद होते हैं. लिम्फोमा से पीड़ित व्यक्ति की बॉडी में मौजूद सेल्स में बदलाव होने लगता है और ये कंट्रोल से बाहर होने लगते हैं. ऐसा होने से शरीर के इफेक्टेड एरिया में गांठ बनने लगती हैं जो बाद में कैंसर में तब्दील हो जाती है. आमतौर पर गांठें गर्दन, चेस्ट, थाइज़ के ऊपरी हिस्से और आर्म पिट्स पर देखने को मिलती है. 

Symptoms of Lymphoma | लिम्फोमा के लक्षण

cancer cells


डॉक्टरों के मुताबिक ये हैं लिम्फोमा के लक्षण

लिम्फोमा के लक्षण हर व्यक्ति में अलग-अलग हो सकते हैं, इसलिए हर किसी को एक जैसी समस्या नहीं होती है. चलिए आपको बताते हैं क्या है लिम्फोमा के वो सिम्टम्स जिसे देखकर सतर्क होने की जरूरत है.

  • हड्डियों में दर्द होना
  • हर वक्त थकान महसूस होना
  • हल्का बुखार आना
  • रात में ज्यादा पसीना आना
  • सांस फूलना या सांस लेने में दिक्कत होना
  • पेट में दर्द बने रहना
  • बेवजह वजन घटना
  • स्किन पर रैशेज आना
  • आर्म पिट्स, पेट या जांघों के ऊपरी हिस्से में स्वेलिंग या गांठ महसूस करना
    mk8ogos

लिम्फोमा के कारण

लिम्फोमा किस कारण होता है इसकी कोई ठोस वजह नहीं बताई जा सकती है. यही वजह है कि इस बीमारी से बचने का भी कोई स्पष्ट तरीका नहीं बताया जा सकता. लेकिन विशेषज्ञ स्वस्थ जीवन शैली को हर प्रकार की बीमारी का टालने का कारगर तरीका जरूर मानते है. इस लिहाज से सही आहार को अपनाना और व्यायाम करना काफी फायदेमंद होता है.

  • बढ़ती उम्र के साथ लिम्फोमा का खतरा बढ़ जाता है. महिलाओं के मुकाबले पुरुषों में लिम्फोमा होने का खतरा ज्यादा होता है.
  • अगर आपको ऑटोइम्यून डिसीज़ है तो लिम्फोमा होने की पॉसिबिलिटी बढ़ जाती है.
  •  एचआईवी एड्स होना.
  •  खाने में फैट और मांस ज्यादा क्वांटिटी में खाना.

Vitamin-D Side Effects: खतरनाक है विटामिन डी की ओवरडोज! हो सकते हैं ये नुकसान

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.