विज्ञापन

पुरुषों के लिए वरदान है वंग भस्म, सेवन करने के बाद मिलेंगे हैरान कर देने वाले फायदे

पुराने समय में वैद्यजन वंग भस्म को एक उत्तम रसायन और पुष्टिकारक औषधि के रूप में इस्तेमाल करते आए हैं. वंग भस्म शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ पाचन, मूत्र और जनन तंत्र को मजबूत बनाती है. 

पुरुषों के लिए वरदान है वंग भस्म, सेवन करने के बाद मिलेंगे हैरान कर देने वाले फायदे
वंग भस्म के फायदे.

आयुर्वेद में वंग भस्म को बहुत ही प्रभावशाली धातु भस्म माना जाता है. यह शरीर को ताकत देने, कमजोरी दूर करने तथा प्रजनन शक्ति बढ़ाने में बहुत कारगर है. पुराने समय से ही वैद्यजन इसे एक उत्तम रसायन और पुष्टिकारक औषधि के रूप में इस्तेमाल करते आए हैं. वंग भस्म शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ पाचन, मूत्र और जनन तंत्र को मजबूत बनाती है. 

पुरुषों के लिए फायदेमंद

अगर बात करें इसके प्रमुख फायदों की, तो यह सबसे पहले वीर्य और शुक्राणु वृद्धि में बहुत मदद करती है. नपुंसकता, शीघ्रपतन या संतानोत्पत्ति की समस्या से जूझ रहे पुरुषों के लिए यह बहुत लाभकारी है. इसे अश्वगंधा या सफेद मुसली के साथ लेने से वीर्य की गुणवत्ता बढ़ती है और शरीर में नई ऊर्जा आती है.

महिलाओं के लिए फायदेमंद

स्त्रियों के लिए भी यह उतनी ही उपयोगी है. खासकर श्वेत प्रदर (लिकोरिया), गर्भाशय की कमजोरी और मासिक धर्म की गड़बड़ी में यह भस्म बहुत अच्छा असर दिखाती है.

ये भी पढ़ें: Uttanpadasana Benefits: उत्तानपादासन करने के फायदे, तरीका, किन समस्याओं में फायदेमंद होता है

मूत्र संबंधी रोगों में फायदेमंद

वंग भस्म मूत्र संबंधी रोगों में भी काफी फायदेमंद है. जिन लोगों को बार-बार पेशाब रुकने, जलन या मूत्राशय की कमजोरी जैसी परेशानी होती है, उन्हें गोखरू या गिलोय रस के साथ इसका सेवन लाभ देता है.

पाचन शक्ति

इसके अलावा, यह पाचन शक्ति को भी दुरुस्त करती है. अदरक या त्रिकटु चूर्ण के साथ लेने से भूख बढ़ती है, गैस और अपच की दिक्कत कम होती है और शरीर में हलकापन महसूस होता है. मधुमेह के रोगियों के लिए भी वंग भस्म सहायक मानी जाती है.

कैसे और कितनी मात्रा मे करें सेवन

इसका सेवन सामान्यतः 125 से 250 मिलीग्राम तक किया जाता है, जो शहद, घी या मक्खन के साथ दिया जाता है. 

बाजार में यह टैबलेट या कैप्सूल रूप में भी उपलब्ध है, लेकिन किसी भी रूप में इसे वैद्य की सलाह के बिना नहीं लेना चाहिए. यह धातु से बनी औषधि है, इसलिए ज्यादा मात्रा में इसका सेवन नुकसान पहुंचा सकता है. गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को इसका उपयोग नहीं करना चाहिए.

Gurudev Sri Sri Ravi Shankar on NDTV: Stress, Anxiety, से लेकर Relationship, Spirituality तक हर बात

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com