
कोलकाता, पश्चिम बंगाल की एगरा विधानसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस (TMC) विधायक समरेश दास (Samaresh Das) की सोमवार को पूर्वी मिदनापुर (East Midnapore District) के एक अस्पताल में मौत हो गई. कुछ दिन पहले ही उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. वह 76 साल के थे.
पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी. पार्टी सूत्रों ने बताया कि एगरा विधानसभा से तीन बार विधायक चुने जा चुके दास को कुछ दिन पहले कोरोना वायरस संक्रमण और हृदय तथा गुर्दे संबंधी दिक्कतों के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया था. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि उनकी आज सुबह मौत हो गई.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने एक संदेश में उनकी मौत पर संवेदना प्रकट की है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं