विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2019

मोटापे से पाना चाहते हैं छुटकारा तो करें इसका सेवन

आज कल मोटे लोग अपने मोटोपा को लेकर काफी परेशान रहते हैं और जल्द से जल्द वजन घटाने की पूरी कोशिश करते हैं. इसके लिए वो जिम भी जाते हैं.

मोटापे से पाना चाहते हैं छुटकारा तो करें इसका सेवन
रागी में फाइबर की मात्रा पाई जाती है जो आपको ज्यादा खाने से रोकता है

आज कल मोटे लोग अपने मोटोपा को लेकर काफी परेशान रहते हैं और जल्द से जल्द वजन घटाने की पूरी कोशिश करते हैं. इसके लिए वो जिम भी जाते हैं, पर इससे भी कोई फायदा नहीं होता है. इन सब के बीच आज हम आपको वजन घटाने का बेहद आसान तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे आप कुछ दिनों में अपने मोटापे से छुटकारा पा सकेंगे. वजन घटाने के लिए आपको अपने खान-पान पर भी बेहद ध्यान देना होगा.

दांत खराब होने और मसूड़ों की बीमारी के लक्षण, कारण और बचाव

बाजरा या रागी का सेवन वजन घटाने का सबसे आसान तरीका माना जाता है. बाजरा या रागी दक्षिण भारत में काफी लोकप्रिय है और नियमित रूप से दक्षिण भारत के खाने में इसका इस्तेमाल किया जाता है. बता दें कि दक्षिण भारत के कई गांवों में रागी को मुख्य भोजन के रूप में प्रयोग किया जाता है. रागी के कई फायदें हैं जैसे कि ये सेहत के लिए काफी लाभदायक होता है, इसमें कैल्शियम, प्रोटीन जैसे महत्वपूर्ण तत्व पाए जाते हैं. इसमें फाइबर की मात्रा भी ज्यादा होती है. अगर आप भी अपने मोटापे से परेशान हैं और वजन घटाना चाहते हैं तो इसका सेवन जरूर करें.

Exam Stress! कुत्ते, बिल्ली पालें और पेपर की टेंशन को भूल जाएं!

जानिए रागी के फायदें:

1. वजन घटाने में मदद करता है 

रागी में फाइबर की मात्रा पाई जाती है जो आपको ज्यादा खाने से रोकता है और लंबे समय तक आपको भूख नहीं लगने देता है. इसके अलावा इसमें एमिनो एसिड ट्रिप्टोफेन भी होता है जो आपकी भूख को नियंत्रित करता है और वजन कम करने में लाभदायक साबित होता है. इसलिए, यदि आप अपना वजन घटाना चाहते हैं तो इसका सेवन जरूर करें.

अच्छी खबर! एचआईवी मामलों में 16 फीसदी की गिरावट

2. दिल की बीमारियों से बचाता है

रागी में मैग्नीसियम और पोटैशियम की अच्छी मात्रा होती है जो हृदय के लिए लाभदायक होता है. मैग्नीशियम आपके दिल की धड़कन और शरीर के अन्य अंगों को अच्छे तरीके से काम करने में मदद करता है. बता दें फाइबर और एमिनो एसिड थ्रेओनीन शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को कम करता है.

रूमेटाइड अर्थराइटिस क्या है, लक्षण, कारण, उपचार और सावधानियां

3. मांसपेशियों को मजबूत बनाता है

रागी में कैल्सियम की मात्रा सबसे अधिक पाई जाती है और ये मांसपेशियों को मजबूत बनाने में मदद करता है. कैल्शियम आपके शरीर में ऑस्टियोपोरोसिस बनने से रोकता है.

दांत साफ करने और दांतों का पीलापन दूर करने के घरेलू उपाय

4. डायबिटीज से बचाता है 

रागी का नियमित सेवन आपको डायबिटीज जैसी बीमारियों से बचा सकता है. चावल और गेहूं जैसे अन्य अनाजों की तुलना में इसमें फाइबर की मात्रा अधिक होती है. फाइबर युक्त रागी आपके पाचन शक्ति को कम करता है जिससे आपको रक्त शर्करा के स्तर को कम करने में मदद मिलती है. यह आपके भूख लगने की क्षमता को भी कम करता है और साथ ही शरीर में खून के स्तर को बनाए रखता है.

5. प्रोटीन से भरपूर

रागी प्रोटीन का एक अच्छा स्रोत है क्योंकि इसमें सभी आवश्यक तत्व पाए जाते हैं जैसे की अमीनो एसिड, वलीन, थ्रियोनिन्, मेथिओनिन और ट्रिप्टोफेन जो मांसपेशियों के लिए फायदेमंद होते हैं और साथ ही शरीर में खून की कमी नहीं होने देता है. इसके अलावा ये वजन घटाने में भी मदद करता है.

क्या होता है सिस्टमिक ल्यूपस एरिथेमैटोसस? किसे होता है ज्यादा खतरा

6. खाना पचाने में मदद करता है

रागी में फाइबर की अच्छी मात्रा पाई जाती है जो आपके खाने को पचाने में काफी मदद करता है और साथ ही आपको पेट की अन्य बीमारियों से दूर रखता है. रागी में मौजूद फाइबर आपके शरीर में खाने को सुचारु रूप से पचाता है और साथ ही शरीर में पानी की कमी नहीं होने देता है. अगर आप अपने खाने में रागी का इस्तेमाल करते हैं तो यह आपको कब्जीयत से दूर रखेगा और साथ ही आपके पाचन शक्ति को बढ़ाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Cervical Cancer : सर्वाइकल कैंसर क्या है, शुरुआती लक्षण और बचाव के उपाय
मोटापे से पाना चाहते हैं छुटकारा तो करें इसका सेवन
Disadvantages Of Egg: These People Should Avoid Eating Eggs
Next Article
Disadvantages Of Egg: भूलकर भी ये लोग ना करें अंडे का सेवन, नुकसान जानकर हो जाएंगे हैरान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com