विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2018

#monsoonsession: कुछ यूं लें बारिश का मजा कि FLU न बने सेहत के लिए सजा

खासतौर पर उन लोगों पर इसका बुरा असर पड़ता है, जिनकी प्रतिरक्षा प्रणाली/इम्यून सिस्टम कमजोर हो.

#monsoonsession: कुछ यूं लें बारिश का मजा कि FLU न बने सेहत के लिए सजा

भारत में monsoon, मानसून अपने साथ Flu फ्लू जैसी बीमारियां भी लेकर आता है. इस मौसम में छोटे बच्चों से लेकर वयस्क भी फ्लू का शिकार होते हैं. इसके अलावा बार-बार बदलते तापमान का भी शरीर पर बुरा असर पड़ता है, इसलिए मानसून का आनंद लेने के साथ-साथ खुद को स्वस्थ रखना भी जरूर है. नई दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल्स में इंटरनल मेडिसीन सीनियर कंसल्टेंट डॉ. तरुण साहनी ने कहा, "फ्लू का संक्रमण हालांकि जानलेवा नहीं होता, लेकिन छोटे बच्चों और बुजुर्गो में इसके कारण कई समस्याएं हो सकती हैं. खासतौर पर उन लोगों पर इसका बुरा असर पड़ता है, जिनकी प्रतिरक्षा प्रणाली/इम्यून सिस्टम कमजोर हो."

Third Gender: बच्चों को कितना जरूरी है इसके बारे में बताना और कब बताना...

Flu के लक्षणों के बारे में उन्होंने कहा, "मानसून में होने वाला फ्लू दो सप्ताह में ठीक हो जाता है, लेकिन कुछ समय के लिए इसके लक्षण बहुत ज्यादा परेशान कर सकते हैं. इसके कुछ आम लक्षण हैं- तेज बुखार, पसीना आना, कंपकंपी छूटना, लगातार खांसी, नाक बहना, शरीर में दर्द, त्वचा पर रैश वगैरह." 

भारत में हर तीसरी औरत को होता है यहां दर्द, क्या है वजह

 

'जुग-जुग जिओगे' अगर खाओगे मछली, जानें और भी फायदे...

रखें इन बातों का ध्यान- 

  • इस सीजन में अपने आप को संक्रमण से बचाएं. जिन चीजों को लोग ज्यादा छूते हैं, वहां पर रोग के जीवाणु बहुत जल्दी पनपते हैं. 
  • हवा के जरिए भी सांस से ये जीवाणु एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल जाते हैं. लेकिन सावधानी बरतने से फ्लू की संभावना को कम किया जा सकता है.
  • खाना खाने से पहले हाथ धोना बहुत जरूरी है, क्योंकि ये जीवाणु शारीरिक संपर्क से फैलते हैं. 
  • नियमित रूप से व्यायाम करें, इससे शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत बनती है. 
  • पर्याप्त मात्रा में पानी पीएं, सेहतमंद और पोषक आहार लें. 
  • स्वास्थ्यप्रद भोजन खाने से प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत होती है. 
  • इन्फ्लुएंजा से बचने के लिए वैक्सीन उपलब्ध है, लेकिन यह उन्हीं लोगों को देनी चाहिए जिनमें संक्रमण की आशंका अधिक हो.
  • बुखार और शरीर के दर्द को कम करने के लिए दवाएं ली जा सकती हैं. 
  • कफ ड्रॉप खांसी से राहत देते हैं, लेकिन अगर लक्षण बहुत ज्यादा परेशान कर रहे हैं तो डॉक्टर से सलाह लें. 
  • मानसून में सेकेंडरी इन्फेक्शन भी हो सकता है. ऐसे मामलों में दोस्तों, इंटरनेट की सलाह से दवाएं लेने बजाए डॉक्टर से सलाह लें. 
  • आराम करें, कम से कम 8 घंटे की नींद लें. 
  • मानसून फ्लू के संक्रमण को ठीक करने के लिए आराम करना बहुत जरूरी है.

और खबरों के लिए क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com