विज्ञापन
This Article is From Jun 02, 2022

बच सकती थी KK की जान! सीने में दर्द को पाचन समस्या समझ ले रहे थे एंटासिड, कॉन्सर्ट के दौरान रुक गया ब्लड फ्लो, आर्टरीज में ब्लॉकेज से हुई मौत: रिपोर्ट

KK Death Reason: डॉक्टर ने कहा कि सिंगर के बेहोश होते ही उन्हें सीपीआर दिया जाता, तो उनकी जान बच सकती थी. उन्होंने कहा कि सिंगर को लंबे समय से हृदय संबंधी समस्याएं थीं, जिनका कोई इलाज नहीं हुआ था.

बच सकती थी KK की जान! सीने में दर्द को पाचन समस्या समझ ले रहे थे एंटासिड, कॉन्सर्ट के दौरान रुक गया ब्लड फ्लो, आर्टरीज में ब्लॉकेज से हुई मौत: रिपोर्ट
केके (KK) की लेफ्ट मेन कोरोनरी आर्टरी में एक बड़ा ब्लॉकेज था.

KK Postmortem Report: बॉलीवुड के मशहूर गायक कृष्णकुमार कुनाथ (KK) का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी हार्ट आर्टरीज में ब्लॉकेज (Heart Blockage) थी और समय पर सीपीआर (PCR) दिया जाता, तो उनकी जान बच सकती थी. केके का मंगलवार रात दिल का दौरा पड़ने के बाद निधन हो गया था. इससे कुछ घंटे पहले ही उन्होंने कोलकाता के ‘नजरुल मंच' पर एक कॉन्सर्ट किया था. पहले जान लेते हैं कि सीपीआर क्या है?

सीपीआर क्या है? (What is CPR)

सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटैशन) में बेहोश व्यक्ति की छाती पर दबाव दिया जाता है और कृत्रिम सांसें दी जाती हैं, जिससे फेफड़ों को ऑक्सीजन मिलती रहे. इससे दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ने और सांस न ले पाने जैसी स्थिति में व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है.

लेफ्ट मेन कोरोनरी आर्टरी में था ब्लॉकेज:

भाषा की रिपोर्ट के अनुसार डॉक्टर का नाम उजागर न करने की शर्त पर बताया गया कि, ‘‘केके की लेफ्ट मेन कोरोनरी आर्टरी में एक बड़ा ब्लॉकेज और कई अन्य आर्टरीज और सब-आर्टिरीज में छोटे ब्लॉकेज थे. लाइव परफॉर्मेंस के दौरान एक्सेसिव एक्साइटमेंट के कारण ब्लड फ्लो रुक गया, जिससे उनकी हृदय गति रुक गई और उनका निधन हो गया.''

अचानक हार्ट अटैक आने पर क्या करना चाहिए? कैसे करें मरीज की देखभाल, पाएं हर सवाल का जवाब

केके को सीपीआर दिया जाता तो बच सकते थे!

डॉक्टर ने कहा कि सिंगर के बेहोश होते ही उन्हें सीपीआर दिया जाता, तो उनकी जान बच सकती थी. उन्होंने कहा कि सिंगर को लंबे समय से हृदय संबंधी समस्याएं थीं, जिनका कोई इलाज नहीं हुआ था.

डॉक्टर ने कहा, ‘‘सिंगर की लेफ्ट मेन कोरोनरी आर्टरी में 80 प्रतिशत ब्लॉकेज और कई अन्य आर्टरीज में छोटे ब्लॉकेज थे. कोई भी आर्टरी पूरी तरह बंद नहीं थी.'' उन्होंने कहा, ‘‘अत्यधिक उत्तेजना से कुछ क्षणों के लिए रक्त प्रवाह रुक गया, जिससे कुछ समय के लिए दिल की धड़कन अनियमित हो गई. इस वजह से केके बेहोश हो गए और उनकी दिल की गति रुक गई.

पहले से एंटासिड ले रहे थे केके

पोस्टमार्टम में सामने आया है कि सिंगर ‘एंटासिड' ले रहे थे, ‘‘शायद उन्हें दर्द होता होगा और उन्होंने उसे पाचन संबंधी समस्या समझ लिया.'' ‘एंटासिड' ऐसी दवाएं होती हैं, जो अपच और सीने की जलन को दूर करने के लिए ली जाती हैं. कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि केके की पत्नी ने सिंगर के ‘एंटासिड' लेने की पुष्टि की है. अधिकारी ने कहा, ‘‘गायक ने अपनी पत्नी से फोन पर हुई बातचीत के दौरान बताया था कि उनके हाथ और कंधे में दर्द है.''

हार्ट अटैक के बाद कितनी बची है आपकी उम्र और इसे कैसे बढ़ाया जा सकता है, बताएगा MERC मॉडल

होटल के कमरे से भी ‘एंटासिड' गोलियां मिली हैं:

सिंगर के शव का पोस्टमार्टम करने में करीब डेढ़ घंटे का समय लगा और उसकी वीडियो भी बनाई गई है. इसमें सामने आया है कि तीन घंटे तक कॉन्सर्ट करने के बाद दिल का दौरा पड़ने से गायक की मौत हुई. उनकी मौत के पीछे कोई साजिश नहीं थी.

केके ने अपने करियर में कई हिट गीत दिए. ‘यारों', ‘तड़प तड़प के', ‘बस एक पल', ‘आंखों में तेरी', ‘कोई कहे', ‘इट्स द टाइम टू डिस्को' आदि केके के मशहूर गीतों में शुमार हैं. उन्होंने हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, मराठी और बांग्ला समेत कई भाषाओं के गीत भी गाए.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com