
- पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के लिए 5400 करोड़ रुपये की औद्योगिक और बुनियादी ढांचा संबंधी परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया.
- पीएम ने भारत पेट्रोलियम की 1950 करोड़ की सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया, जिससे बांकुरा और पुरुलिया में पीएनजी-सीएनजी मिलेगी.
- स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी ने दामोदर वैली कॉरपोरेशन की दो थर्मल पावर यूनिट में लगाए गए FGD सिस्टम राष्ट्र को समर्पित किए.
पश्चिम बंगाल में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं, लेकिन पीएम मोदी ने अभी से वहां धाक जमाने की तैयारियां शुरु कर दी हैं. शुक्रवार को प्रधानमंत्री ने बंगाल के लिए 5400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी. एक तरफ उन्होंने औद्योगिक व बुनियादी ढांचे को रफ्तार दी तो दूसरी तरफ विकसित भारत का सपना भी दिखाया.
औद्योगिक-बुनियादी ढांचे को गति
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के लिए 5,400 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास किया. औद्योगिक नगर दुर्गापुर में आयोजित भव्य कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने ऊर्जा, सड़क, रेल और गैस सेक्टर से जुड़ी कई महत्वपूर्ण योजनाओं की सौगात दी. इन परियोजनाओं से पूर्वी भारत में औद्योगिक और बुनियादी ढांचे के विकास को नई गति मिलने की उम्मीद है.
विकसित भारत के संकल्प पर नजर
प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरी दुनिया विकसित भारत के संकल्प की चर्चा कर रही है. यह संकल्प हवा में नहीं है, इसके पीछे वो ठोस परिवर्तन हैं जो आज भारत की आधारभूत संरचना में साफ दिखाई दे रहे हैं.
‘वन नेशन, वन गैस ग्रिड' के सपने को गति
पीएम मोदी ने ‘प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा योजना' का जिक्र करते हुए कहा कि इसका उद्देश्य पूर्वी भारत के हर घर और उद्योग को स्वच्छ व सस्ती ऊर्जा से जोड़ना है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री ने 1,950 करोड़ रुपये की लागत वाली भारत पेट्रोलियम की सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन परियोजना का शिलान्यास किया, जो बांकुरा और पुरुलिया जिलों में घरों तक पाइप्ड गैस (PNG) और वाहनों के लिए कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) की सुविधा प्रदान करेगी.
दुर्गापुर-कोलकाता गैस पाइपलाइन
पीएम मोदी ने 132 किमी लंबी दुर्गापुर–कोलकाता प्राकृतिक गैस पाइपलाइन को राष्ट्र को समर्पित किया, जिसकी लागत 1,190 करोड़ रुपये है. यह पाइपलाइन पूर्व बर्दवान, हुगली और नादिया जिलों से होकर गुजरती है. इसके जरिए लाखों लोगों को स्वच्छ ईंधन की आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी.
स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में बड़ा कदम
स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने की दिशा में प्रधानमंत्री ने दामोदर वैली कॉरपोरेशन (DVC) की दो प्रमुख थर्मल पावर यूनिट - दुर्गापुर स्टील और रघुनाथपुर में लगाए गए Flue Gas Desulphurisation (FGD) सिस्टम राष्ट्र को समर्पित किए. इनका संयुक्त खर्च 1,457 करोड़ रुपये से अधिक है. ये औद्योगिक प्रदूषण कम करने में अहम भूमिका निभाएंगे.
रेल कनेक्टिविटी सुधार के लिए पहल
रेलवे सेक्टर में भी विकास कार्य को गति देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने पुरुलिया–कोटशिला रेलखंड के दोहरीकरण का उद्घाटन किया. करीब 390 करोड़ रुपये की लागत से बने इस 36 किमी लंबे खंड से इलाके की यात्री और माल ढुलाई सुविधा बेहतर होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं