चंदन मिश्रा हत्याकांड में दो आरोपी किए गए गिरफ्तार
चंदन मिश्रा हत्याकांड के बाद से ही बिहार पुलिस एक्शन मोड में दिख रही है. पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों की पहचान कर ली है. पुलिस ने इस मामले में कई अपराधियों की गिरफ्तारी भी की है. पटना के एसएसपी ने कहा है कि इस हत्याकांड को लेकर अब दो बदमाशों की गिरफ्तारी हो चुकी है.जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया उसमें इस गिरोह का सरगना तौसीफ बादशाह भी शामिल है.
तौसीफ बादशाह कर रहा था अपने गुर्गों को लीड
चंदन मिश्रा हत्याकांड को लेकर अभी तक जितनी भी तस्वीरें सामने आई हैं उससे ये तो साफ हो रहा है कि तौसीफ बादशाह अपने गुर्गों को लीड कर रहा था. तौसीफ बादशाह की एक तस्वीर गुरुवार को भी सामने आई थी, उस तस्वीर में तौसीफ पारस अस्पताल के अंदर अपने गुर्गों के साथ सबसे आगे-आगे चल रहा था. चंदन मिश्रा के कमरे में भी तौसीफ ही पहले घुसा था. इसके बाद उसने वहीं चंदन मिश्रा को मौत के घाट उतार दिया था. चंदन की हत्या करने के बाद तौसीफ बैगर किसी रोक-टोक के अपने गुर्गों के साथ मौके से फरार हो गया था. बाइक से फरार होते हुए जो तस्वीर उसकी सामने आई है उसमें भी उसका गैंग इस हत्याकांड के बाद बेहद जॉली मूड में दिख रहा है.
'वर्चस्व की लड़ाई में हुई हत्या'
चंदन मिश्रा मर्डर केस में पटना के SSP कार्तिकेय शर्मा का बयान सामने आया है. कार्तिकेय मिश्रा ने कहा कि पटना पुलिस सभी आरोपियों की पहचान कर ली है. CCTV फ़ुटेज के आने के बाद अपराधियों को चिह्नित कर लिया गया है और कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है. पुलिस जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ लेगी. SSP ने बताया कि वर्चस्व की लड़ाई और आपसी रंजिश की वजह से चंद्र मिश्रा की हत्या हुई.
आपको बता दें कि आरोपी तौसीफ बादशाह और उसके साथियों की एक तस्वीर भी सामने आई है. इस फोटो में आरोपी तौसीफ अपने साथियों के साथ बाइक से भागता और हाथ में पिस्तौल लहराता दिख रहा है. बाइक पर बीच में बैठा आरोपी अपने दोनों हाथों को हवा में उठाकर ऐसा दर्शाने की कोशिश कर रहा है कि वो जो करना चाहते थे वो उन्होंने कर दिया है और उन्हें कोई रोक नहीं सकता. बाइक से भागते आरोपियों की दो अलग-अलग तस्वीरें सामने आई हैं.
पांचों आरोपी की हुई पहचान
पुलिस टीम ने इस मामले में 5 शूटरों की पहचान कर ली है. साथ ही इस मामले में मुख्य आरोपी के रूप में तौसीफ बादशाह को हिरासत में ले लिया है. पटना के फुलवारी शरीफ से छापेमारी के बाद तौसीफ बादशाह को पकड़ा गया. मुख्य आरोपी तौसीफ पटना के संत केरेंस स्कूल से पढ़ा है. सूत्रों की माने तो तौसीफ इस मामले की मुखिया आरोपी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं