How to Improve Handwriting: बच्चे पालना कोई आसान काम नहीं है. खिलाने-पिलाने, खेल-कूद से लेकर पढ़ाई-लिखाई तक हर छोटी बड़ी चीजों का ध्यान रखना पड़ता है. शुरूआती दौर काफी अहम होता है और बस स्कूल भेजने से काम नहीं चलता है खुद भी बच्चे पर ध्यान देना पड़ता है. ज्यादातर पैरेंट्स की परेशानी का सबब बच्चे की खराब हैंडराइटिंग होती है जिसे सुधारना थोड़ा मुश्किल काम है. लेकिन अगर धैर्य के साथ आप कुछ छोटी-छोटी बातों का ख्याल रख कर यहां बताए गए टिप्स की मदद से बच्चे की लिखावट में तेजी से सुधार ला सकते हैं.
इन टिप्स से सुधारें लिखावट (Tips to Improve Handwriting)
1. पेंसिल पकड़ने का सही तरीका - बच्चे की हैंडराइटिंग में सुधार लाना चाहते हैं तो सबसे पहले उसे पेन या पेंसिल को सही ढंग से पकड़ना सिखाएं. सही ढंग से पेंसिल पकड़ने से बच्चा देर तक लिख पाता है और लिखावट में भी सुधार होता है.
2. लाइन वाली कॉपी - अच्छी हैंड राइटिंग के लिए सही तरीके से प्रैक्टिस करना जरूरी है. शुरुआत में बच्चे को सादा पेज वाली कॉपी बिल्कुल न दें, लाइन वाली कॉपी पर ही अभ्यास कराएं. इससे आपका बच्चा सीधी लाइन में आसानी से लिख पाएगा जिससे लिखावट ज्यादा आकर्षक लगेगी.
Also Read : सुबह खा लीजिए बस ये 2 फल, शरीर में तेजी से बढ़ता जाएगा विटामिन बी12, नहीं लेना पड़ेगा सप्लीमेंट
3. पेंसिल का ही इस्तेमाल - अपने छोटे बच्चे को तुरंत पेन देने की भूल न करें पहले पेंसिल से अच्छी हैंडराइटिंग में लिखना सिखाएं. पेंसिल पकड़ने में पेन के मुकाबले ज्यादा आसान होता है साथ ही कुछ गलती होने पर मिटाया भी जा सकता है.
4. ऊपर वाली लाइन में खुद लिखें - अगर बच्चे के हैंडराइटिंग में जल्दी सुधार लाना चाहते हैं तो लिखने की ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस कराएं. पेज के सबसे ऊपर वाली लाइन में पहले खुद लिखें और फिर बच्चे को उसे कॉपी करने के लिए कहें.
5. धीरे-धीरे लिखवाएं - कई बार बहुत ज्यादा स्पीड में लिखने की वजह से भी हैंड राइटिंग गंदी होती है. फटाफट होमवर्क खत्म करने के चक्कर में बच्चे जल्दबाजी में लिखावट पर ध्यान नहीं देते हैं. इसीलिए जरूरी है कि सामने बैठकर बच्चे से होमवर्क कराएं और धीरे-धीरे लिखने को कहें.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं