विज्ञापन

नहाते समय कान में पानी घुस जाए तो क्या करें? जानें कान से पानी निकालने के 5 आसान तरीके

Water in ear: कानों में पानी चले जाना काफी उलझन भरा होता है. कई बार इसके कारण कान में दर्द इंफेक्शन हो जाता है. कुछ उपाय कान से पानी निकालने में मदद कर सकते हैं.

नहाते समय कान में पानी घुस जाए तो क्या करें? जानें कान से पानी निकालने के 5 आसान तरीके
नहाते समय कान में पानी घुस जाए तो क्या करें?

How to get water out of ear: कभी कभी नहाते समय कानों (Ears) में पानी चले जाना आम समस्या है.  हालांकि यह काफी उलझन भरा और दर्द देने वाला अनुभव होता है. लंबे समय तक पानी के कान में रहने से इंफेक्शन (Infection in ear)  होने का भी खतरा रहता है. ऐसे में अधिकतर लोग कान में कोई भी चीज डालने लगते हैं जिससे कानों को चोट पहुंचने का खतरा रहता है. कान के अंदर का हिस्सा बहुत नाजुक होता है और कोई लापरवाही भारी पड़ सकती है. आइए जानते हैं कान से पानी निकालने के लिए क्या करना चाहिए.

कान से पानी निकालने के तरीके (How to get water out of your ear | Kan Se Pani Bahar Kaise Nikale )

जंप करें : जिस कान में पानी गया है उस तरफ के सिर को कान की तरफ झुकाकर एक पैर पर जंप करने से पानी निकल सकता है.

कान को खींचे : जिस कान में पानी गया है उस कान के चौड़े हिस्से को पकड़कर खींचे. ऐसा करते समय सिर को थोड़ा झुका कर रखें. इस उपाय का दो तीन बार आजमाने से कान से पानी निकल जाएगा.

जबड़ा हिलाएं : कान में पानी चले जाने पर सिर को आगे की तरफ झुका लें और जबड़े को खोलें और बंद करें. इसे तब तक दोहराएं जब तक कान से पानी निकल न जाए.

यह भी पढ़ें:Diary: एक रात और 70 मर्द! मैं एक सेक्स वर्कर हूं और ये मेरी कहानी है... दिल्ली के मशहूर रेड लाइट एरिया से रूह कंपा देने वाली एक आपबीती

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: (AI Generated Image)

करवट में लेट जाएं : कान से पानी निकालने का कोई तरीका काम नहीं आए तो बिस्तर पर करवट के बल लेट जाएं. उस तरफ के कान को बिस्तर पर रखें जिसमें पानी गया है. इससे पानी बाहर आ सकता है.

कब से डॉक्टर की सलाह : इन तरीकों से काम नहीं बने और आपको कान में दर्द या असहजता महसूस हो तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: