विज्ञापन

19 साल के युवक को मिला नया जीवनदान, RML अस्पताल के डॉक्टरों ने किया सफल हार्ट ट्रांसप्लांट

Heart Transplant: 19 साल के युवक सूरज के सीने में 26 साल के सरजीत सिंह का दिल लगाकर उसे दूसरी जीवन दान मिला है. यह सर्जरी तकरीबन 12 घंटों तक चली और हार्ट को सक्सेसफुली प्रत्यारोपित किया गया. 

19 साल के युवक को मिला नया जीवनदान, RML अस्पताल के डॉक्टरों ने किया सफल हार्ट ट्रांसप्लांट
आरएमएल अस्पताल में हुआ सफल हार्ट ट्रांसप्लांट.

Heart Transplant: एक सीने से निकलकर दूसरे के सीने में दिल का धड़कना, किसी चमत्कार से कम नही है. ये एक नया जीवनदान है. बता दें कि दिल्ली के आरएमएल अस्पताल के डॉक्टर्स की टीम ने घंटों चली सर्जरी के बाद एक युवक का सफल हार्ट ट्रांसप्लांट कर उसे नया जीवन दान दिया है.

एटा के रहने वाले 19 साल के युवक को जीवनदान मिला और उसका सफल हार्ट ट्रांसप्लांट किया गया. बता दें कि ये सफल ट्रांसप्लांट दिल्ली के राम मनोहर लोहिया  (आरएमएल) अस्पताल के डॉक्टरों ने अस्पताल में दूसरा हार्ट ट्रांसप्लांट कर एक युवक को नया जीवन दिया है. 19 साल के युवक सूरज के सीने में 26 साल के सरजीत सिंह का दिल लगाकर उसे दूसरी जीवन दान मिला है. यह सर्जरी तकरीबन 12 घंटों तक चली और हार्ट को सक्सेसफुली प्रत्यारोपित किया गया. 

अमर होने के लिए पानी की तरह पैसा बहा रहा है ये स्पेशल, 20 घंटे का व्रत और सुबह 9 बजे ही ले जाता है डिनर, जाने क्या है पूरा मामला

सूरज को थी ये बीमारी 

बता दें कि 19 साल के सूरज लंबे समय से दिल के दाहिने हिस्से में कार्डियोमायोपैथी से परेशान था. इस बीमारी में हार्ट की मांसपेशिया वीक हो जाती है, जिस वजह से हार्ट सही तरीके से पंप नहीं कर पाता है. जिस वजह से सूरज को सांस लेने में परेशानी,सीने में दर्द, बेहोशी, घबराहट जैसी कई स्वास्थ्य समस्याएं रहती थीं. इस बीमारी में कोई भी दवा असर नहीं दिखा पा रही थी. उसकी इस समस्या को दूर करने का एक ही तरीका था और वो था हार्ट ट्रांसप्लांट.

इस सर्जरी को सफलतापूर्वक करने वाले डॉक्टरों ने टीम ने मीडिया को दिए बयान में बताया कि आठ जनवरी को आरएमल की दूसरी सफल हृदय प्रत्यारोपण सर्जरी संपन्न हुई. उन्होंने बताया कि सूरज लंबे समय से हृदय रोग से पीड़‍ित है. उसकी ये दिक्कतें हर दिन बढ़ती जा रही थीं. जिसकी वजह से उसे चलने फिरने में दिक्कत से लेकर सांस फूलना, धड़कन कभी बहुत तेज बढ़ जाना, कभी पेट में सूजन कभी तेज दर्द जैसी तमाम दिक्कतें रहती थीं. डॉक्टर्स कई महीनों से इस ट्रांसप्लांट की कोश‍िशें कर रहे थे. 

डॉक्टर्स ने ये भी बताया कि प्राइवेट अस्पतालों में इस सर्जरी का खर्चा लगभग 5-070 लाख तक आता है. लेकिन कई लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होती है कि ये सर्जरी सरकारी अस्पतालों में भी हो सकती है. 

बता दें कि सूरज को मिला नया हार्ट सही तरीके से काम कर रहा है और वो अब पूरी तरह से ठीक है. अभी समय के साथ ये और पुख्ता हो जाएगा. फिलहाल अभी दिल सही तरीके से काम कर रहा है. 

Watch Video: डिलीवरी के बाद महिलाओं के शरीर में होते हैं ये बड़े बदलाव

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com