विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2023

इन 2 चीजों से घर पर बनाएं फेस स्क्रब, गाल और माथे पर हल्के हाथों से करें मसाज, 10 दिनों में निखर सकती है स्किन

Homemade face scrub: स्किन केयर रूटीन में फेस स्क्रब को शामिल करना बहुत जरूरी है. अगर आप एक ग्लोइंग दमकती त्वचा पाना चाहते हैं, डल स्किन को चमकदार बनाना चाहते हैं तो यहां हम होममेड नेचुरल एक्सफॉलिएटर और फेस स्क्रब को बनाने का तरीका बता रहे हैं.

इन 2 चीजों से घर पर बनाएं फेस स्क्रब, गाल और माथे पर हल्के हाथों से करें मसाज, 10 दिनों में निखर सकती है स्किन
Glowing Skin Scrub: एक्सफोलिएशन आपकी त्वचा को गहराई से साफ करने में मदद करता है.

Face scrub for glowing skin: हर किसी को स्क्रब की जरूरत होती है. स्क्रब का मेन काम डेड स्किन सेल्स को निकालना है. ग्लोइंग स्किन पाने के लिए हमें रेगुलर अपनी स्किन को स्क्रब करने की जरूरत होती है. जब भी स्किन केयर की बात आती है तो स्किन स्क्रबिंग एक जरूरी पार्ट है. एक्सफोलिएशन आपकी त्वचा को गहराई से साफ करने में मदद करता है और आपके छिद्रों के नीचे जमा किसी भी गंदगी को दूर करने में मदद करता है. फेस स्क्रब दानेदार और बनावट वाले होते हैं, जो आपकी स्किन से सारी गंदगी को बाहर निकाल लेते हैं. ये आपके छिद्रों को भीतर से पोषण देते हैं. साथ ही ग्लोइंग स्किन के लिए स्क्रब काफी फायदेमंद हो सकते हैं. यहां कुछ DIY फेस स्क्रब जिन्हें आप घर पर तैयार कर सकते हैं और त्वचा को चमकदार बना सकते हैं. इन्हें ग्लोइंग स्किन पाने के घरेलू उपाय के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

ग्लोइंग स्किन के लिए घरेलू फेस स्क्रब | Homemade face scrub for glowing skin

फेस स्क्रब आपके चेहरे पर डेड स्किन सेल्स की परत को हटाने के लिए कारगर होते हैं और इसीलिए वे स्किन केयर का एक जरूरी हिस्सा हैं. अक्सर हमारी त्वचा सुस्त और बेजान बन जाती है जिसे एक्सफोलिएशन के जरिए सुधारा जा सकता है.

1. केले और दलिया स्क्रब

केले विटामिन सी, विटामिन ई और पोटेशियम से भरपूर होते हैं. ये चमकती त्वचा के लिए जरूरी हैं और स्किन को साफ करने में मदद करते हैं. ओटमील के दाने आपकी त्वचा को धीरे से एक्सफोलिएट करते हैं और एक्स्ट्रा सीबम को हटा देते हैं. चमकती त्वचा के लिए यह सबसे अच्छे घरेलू स्क्रब में से एक है.

बालों पर हफ्ते में 3 दिन करें इस तेल की मसाज, कुछ ही दिनों में दिखने लगेगा घनापन, बाल होंगे लंबे और चमकदार काले

आपको चाहिए आधा केला, 1 चम्मच दलिया.

फेस स्क्रब बनाने का तरीका:

  • केले को मैश कर लें और उसमें दलिया मिला लें.
  • इसे एक साथ मिलाकर एक अच्छा गाढ़ा पेस्ट बना लें.
  • इसे पूरी त्वचा पर लगाएं और धीरे-धीरे अपनी त्वचा पर मालिश करें.
  • इसे 10-15 मिनट तक सूखने दें और फिर धो लें.

2. दलिया और शहद का स्क्रब

ओटमील तेल और दाग-धब्बे कंट्रोल करने के लिए बहुत अच्छा है. यह किसी भी एक्स्ट्रा ऑयल को हटाने में मदद करता है. जबकि शहद एक एंटी-बैक्टीरियल के रूप में कार्य करता है और कीटाणुओं को पल भर में मार देता है. यह स्क्रब वास्तव में चमकती त्वचा के लिए एक प्रभावी घरेलू स्क्रब है.

आपको जरूरत है 2 चम्मच दलिया, 2 चम्मच शहद, गुलाब जल की कुछ बूंदें.

इस तरह बनाएं फेस स्क्रब

  • ओटमील को शहद के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें.
  • पेस्ट का गाढ़ापन कम करने के लिए इसमें थोड़ा गुलाब जल मिलाएं.
  • इसे अपनी त्वचा पर लगाएं और 2 मिनट तक त्वचा पर समान रूप से मालिश करें.
  • गुनगुने पानी से धो लें.
  • इसके बाद थोड़ा सा मॉइस्चराइजर भी लगाएं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com