Coronavirus Outbreak: कोरोना वायरस से बचाव के लिए ये आयुर्वेदिक टिप्स हैं कमाल, तेजी से बढ़ाएंगे आपकी इम्यूनिटी! 

Coronavirus News Live Update: कोरोना वायरस के मामले भारत में (Coronavirus Cases In India) भी लगातार बढ़ रहे हैं. अभी हमारे पास समय है जिससे हम एहतियाती कदम उठा सकते हैं. नियमित रूप से हाथ धोने से लेकर भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने और इम्यूनिटी बढ़ाने (Boost Immunity) वाले खाद्य पदार्थों के सेवन से हम कोरोना वायरस से बचाव (Coronavirus prevention) कर सकते हैं.

Coronavirus Outbreak: कोरोना वायरस से बचाव के लिए ये आयुर्वेदिक टिप्स हैं कमाल, तेजी से बढ़ाएंगे आपकी इम्यूनिटी! 

Coronavirus prevention: कोरोना वायरस से बचने के लिए भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें

खास बातें

  • आंवला इम्यूनिटी बढ़ाकर कोरोना वायरस से बचाव कर सकता है.
  • कोरोनोवायरस की रोकथाम के लिए गिलोय एक आयुर्वेदिक जड़ी बूटी है.
  • कोरोना वायरस से बचाव के लिए नियमित रूप से अपने हाथ धोएं.

Coronavirus in India: Covid-19 या नोवल कोरोनावायरस (Noval coronavirus) ने 100 से ज्यादा देशों में एक लाख से अधिक लोगों को प्रभावित किया है, और कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या (Death Toll From Coronavirus) 35,000 के पार पहुंच चुकी है. भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus In India) के 42 मामले अब तक सामने आ चुके हैं. केरल में तीन साल के एक बच्चे में कोरोना वायरस टेस्ट (Coronavirus Test) पॉजिटिव पाया गया है. कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. बच्चा अपने माता-पिता के साथ इटली गया था और पिछले शनिवार को लौटा था. कोरोना वायरस से बचाव के लिए आयुर्वेदिक टिप्स (Ayurvedic Tips To Prevent Coronavirus) आजमा सकते हैं जो आपको तेजी से फैल रहे इस घातक वायरस से बचा सकते हैं. पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के लिए होम्योपैथिक दवाइयों (Homeopathic Medicines) को लेकर सोशल मीडिया पर कई दावे किए जा रहे थे, कई डॉक्टर्स ने उन दवाइयों को काफी हद तक कोरोनावायरस से बचाव (Coronavirus Prevention) के लिए इस्तेमाल करने का सुझाव भी दिया, लेकिन कुछ आयुर्वेदिक टिप्स (Ayurvedic Tips) आजमाकर आप अपनी इम्यूनिटी तो बढ़ा ही सकते हैं साथ ही कोरोनावायरस से काफी हद तक बचाव भी हो सकता है.

Holi 2020: होली कब है, होलिका दहन का मुहूर्त, जानें रंगों के त्योहार पर बालों और स्किन की देखभाल के उपाय! 

भारत में कोरोनावायरस से 6 और लोग संक्रमित, संख्या बढ़कर 40 हुई, दुनिया भर में अब तक 1 लाख से ज्यादा मामले मिले

Coronavirus Prevention: ये आयुर्वेदिक टिप्स बढाएंगे आपकी इम्यूनिटी! | Ayurvedic Tips That Can Boost Your Immunity

अभी इतना समय है कि एहतियाती कदम उठाए जाएं. अभी हमारे पास समय है जिससे हम एहतियाती कदम उठा सकते हैं. नियमित रूप से हाथ धोने से लेकर भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने और इम्यूनिटी बढ़ाने (Boost immunity) वाले खाद्य पदार्थों के सेवन से हम कोरोना वायरस से बचाव (Coronavirus Prevention) कर सकते हैं. कोरोनोवायरस से संक्रमित होने से बचने के लिए आपको बहुत कुछ करना होगा. 

Weight Loss: आसानी से बनने वाले इस वेट लॉस सूप को डाइट में शामिल कर तेजी से घटाएं Body Fat!

इस लेख में, हम आयुर्वेदिक उपायों के बारे में बात करने जा रहे हैं जो आपकी प्रतिरक्षा को बढ़ावा देने में मदद कर सकते हैं, और Covid-19 के खिलाफ बेहतर सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं.

1. आंवला (Amla)

आंवला एक फल है जिसे स्वास्थ्य विशेषज्ञ दैनिक रूप से लेने की सलाह देते रहे हैं, खासतौर पर इसलिए क्योंकि यह इम्यून सिस्टम को बढ़ाने में भी कारगर है. सिलेब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट रुजुता दिवेकर की सलाह है कि आपको हर दिन एक आंवला खाना चाहिए. विटामिन-सी से भरपूर भोजन को कच्चे, अचार के रूप में, मुरब्बा के रूप में या जूस के रूप में सेवन किया जा सकता है. विटामिन सी के साथ, आंवला विटामिन बी-कॉम्प्लेक्स और कैरोटीन में भी समृद्ध है.

पेट की गैस, किडनी रोगों, वजन घटाने, पेट की चर्बी कम करने के लिए असरदार है कागासन! जानें आसन करने का तरीका

ikrni23Coronavirus Cases In India: आहार में आंवला शामिल करना आपकी प्रतिरक्षा को बढ़ावा दे सकता है
Photo Credit: iStock

ये चार हर्बल टी दिलाएंगी एसिडीटी से राहत, पेट की गैस का रामबाण इलाज हैं ये घरेलू नुस्खे!

2. गिलोय (Giloy)

अमृत या गिलोय को तीनों तरह की परेशानियों के निवारक के रूप में जाना जाता है, जो कि फिजिकल बॉडी का निर्माण करने के लिए मददगार हैं. यह एक जड़ी बूटी है जो सभी के लिए फायदेमंद है. यह एक शक्तिशाली इम्युनोमोड्यूलेटर है, जो इम्यून सिस्टम को विनियमित और सामान्य करने में मदद करती है. गिलोय की जड़ तनाव को कम करने में भी मदद कर सकती है, और इसमें एंटी-लेप्रोटिक और मलेरिया-रोधी गुण भी मौजूद होते हैं. गिलोय में एंटीऑक्सिडेंट शरीर को मुक्त कणों से होने वाले नुकसान से सुरक्षा प्रदान कर सकती है. 

महिलाओं को जरूर करवाने चाहिए ये टॉप 7 हेल्थ टेस्ट, हमेशा रहेंगे हेल्दी!

3. हल्दी और काली मिर्च (Turmeric And Black Pepper)

काली मिर्च के साथ मिलाए जाने पर हल्दी जादू की तरह काम करती है. काली मिर्च में पिपेरिन की उपस्थिति में करक्यूमिन (हल्दी में शक्तिशाली यौगिक) सक्रिय होता है. लाइफ स्टाइल कोच लुके कटिंहो का मानना है कि दोनों मिलकर आपकी इम्यूनिटी को बढ़ा सकते हैं. कर्क्यूमिन में एंटीसेप्टिक, एंटी इंफ्लेमेटरी और जीवाणुरोधी गुण होते हैं.

नेचुरल तरीके से वजन घटाने के लिए कमाल है नारियल का तेल, Body Fat के साथ आसानी से घटाएगा पेट की चर्बी!

mmk0fl7Coronavirus prevention: हल्दी और काली मिर्च एक साथ कई स्वास्थ्य लाभ प्रदान कर सकते हैं

क्‍या है नोवेल कोरोना वायरस, कैसे फैलता है, कारण, लक्षण और बचाव के उपाय...

क्या है गर्भधारण करने की सही उम्र , 30 के बाद बेबी प्लानिंग और Complications

कोरोना वायरस से बचाव के लिए इम्यूनिटी बढ़ाने के कुछ और उपाय | Other Immunity-Boosting Tips For Covid-19 Prevention

जैसा कि ऊपर बताया गया है कि अपने हाथों को नियमित रूप से धोना कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए सबसे महत्वपूर्ण कदम है. उपरोक्त आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों के अलावा, आप अपनी प्रतिरक्षा को बढ़ाने के लिए निम्नलिखित चीजों का सेवन कर सकते हैं-

- तुलसी और अदरक की चाय (दिन में किसी भी समय)
- अदरक, तुलसी और शहद का काढ़ा (दो या तीन रोज)
- इम्यूनिटी बढ़ाने वाले लड्डू (गुड़, घी, हल्दी और अदरक पाउडर के साथ)
- रात को हल्दी वाला दूध

इम्यूनिटी बढ़ाने और भी हैं कई तरीके जानें यहां

कैसे बचें? शरीर से बाहर कितने समय तक जिंदा रह सकता है वायरस, पाएं हर सवाल का जवाब

(अस्वीकरण: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें. एनडीटीवी इस जानकारी की प्रमाणिकता की जिम्मेदारी नहीं लेता).

और खबरों के लिए क्लिक करें

Coronavirus से नहीं बचाते मास्‍क! हैंड सैनिटाइजर भी नहीं है इतना जरूरी, वायरस से जुड़ी 6 अफवाहें (Myths) और सच

बहती नाक नहीं है Coronavirus का लक्षण! डरें नहीं, इन 5 बातों पर दें ध्‍यान

होली और कोरोना वायरस का खतरा? Doctor ने बताए सेफ होली के 10 ट‍िप्‍स

Holi 2020: होली पर Coronavirus का साया, जानें कब है होली, होलिका दहन का मुहूर्त, कथा

नींबू करेगा High Blood Pressure को कंट्रोल, पेट की समस्याएं भी झट से होंगी दूर, जानें नींबू के फायदे और नुकसान!

रात को भिगोए हुए किशमिश सुबह खाली पेट खाने से होते हैं ये गजब फायदे, सेहत के लिए है रामबाण!

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

होली खेलने से पहले और बाद स्किन और बालों की देखभाल कैसे करें? इन टिप्स के साथ बेफिक्र मनाएं रंगों का त्योहार!