कोरोना संकट के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने की TB रोधी दवाओं के निर्यात पर रोक की मांग

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने टीबी रोधी दवाओं के निर्यात पर रोक लगाने की मांग की है क्योंकि कोविड-19 के मद्देनजर लागू बंद ने इन दवाओं के उत्पादन पर असर डाला है.

कोरोना संकट के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने की TB रोधी दवाओं के निर्यात पर रोक की मांग

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने टीबी रोधी दवाओं के निर्यात पर रोक लगाने की मांग की है क्योंकि कोविड-19 के मद्देनजर लागू बंद ने इन दवाओं के उत्पादन पर असर डाला है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन ने कहा कि उत्पादन और आपूर्ति मिलने में विलंब की वजह से इन दवाओं की कमी हो सकती है. उन्होंने इस कार्य से जुड़े सरकारी अधिकारियों से अपील की है कि वह टीबी रोधी दवाईयों के निर्यात के लिए फार्मास्यूटिकल विभाग को निर्देश दें.

बासी रोटी Diabetes रोगियों के लिए है कमाल! क्या बासी रोटी खाने से ब्लड प्रेशर भी हो सकता है कंट्रोल?


पेयजल एवं स्वच्छता सचिव परमेश्वरन अय्यर को लिखे एक पत्र में उन्होंने बंद की वजह से उत्पादन प्रभावित होने का हवाला देते हुए कहा है कि ऐसी स्थिति से देश में टीबी मरीजों का इलाज बुरी तरह से प्रभावित हो सकता है.

Diabetes में रोजाना घटते-बढ़ते ब्लड शुगर लेवल को घर बैठे करना है मैनेज तो ये 5 नेचुरल फूड्स और मसाले करेंगे कमाल!


अय्यर आपूर्ति श्रृंखला और रसद प्रबंधन मुहैया कराने वाले सशक्त समूह के अध्यक्ष भी हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि नीति आयोग के सदस्य और सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकर, टास्कफोर्स के सह अध्यक्ष होंगे. यह टास्कफोर्स कोरोना वायरस की वैक्सीन और दवा की खोज में अलग अलग मार्चों पर काम कर रहे गुप्स को हर जरूरी मदद मुहैया कराएगा.  (भाषा)

और खबरों के लिए जुड़े रहिए

Core Exercises: लॉकडाउन में ये 4 कोर एक्सरसाइज रखेंगी आपको स्लिम और फिट, नहीं बढ़ेगा पेट!

Weight Loss: गर्मियों में इन 4 सीजनल फूड्स का सेवन कर तेजी से घटाएं वजन और बॉडी फैट!

Hair Care Routine: गर्मियों में बालों को झड़ने या टूटने से बचाने के लिए फॉलो करें ये हेल्दी हेयर केयर रुटीन!

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Diabetes को कंट्रोल कर सकता है चने का पानी, सुबह खाली पेट पीने से बढ़ेगी Immunity, और भी हैं कई फायदे!