विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2022

Natural Remedy For Teeth Whitening: दांतों के पीलेपन के लिए काल हैं ये घरेलू नुस्खे, इस तरीके से आजमाएं और पाएं चमकीले दांत

How Can I Whiten My Teeth: आप भी इस तरह की समस्या झेल रहे हैं तो यहां हम कुछ घरेलू नुस्खे लेकर आए हैं जो आपको दांतों के पीलेपन से छुटकारा दिलाएंगे. दांतों को चमकदार बनाने के लिए आप इन नुस्खों को आजमा सकते हैं.

Natural Remedy For Teeth Whitening: दांतों के पीलेपन के लिए काल हैं ये घरेलू नुस्खे, इस तरीके से आजमाएं और पाएं चमकीले दांत
Natural Remedies For Teeth Whitening: दांतों को चमकदार बनाने के लिए इन नुस्खों को आजमाएं.

How To Yellow Teeth Become White: कई लोगों के मन में इच्छा होती है कि दातों के पीलेपन से कैसे छुटकारा पाएं? या दांतों की चमकाने के लिए घरेलू नुस्खे कौन से हैं? सुबह-शाम अच्छे टूथपेस्ट से ब्रश करने के बावजूद कई लोगों के दांतों का रंग पीला नजर आता है, जो कई बार उनकी एंबेरेसमेंट की वजह भी बन जाता है. पीले दांतों से परेशान लोग सबके सामने खुल कर हंसने से भी कतराते हैं. मुंह के स्वास्थ्य के लिए भी ये पीले दांत अच्छे नहीं होते. आप भी इस तरह की समस्या झेल रहे हैं तो यहां हम कुछ घरेलू नुस्खे लेकर आए हैं जो आपको दांतों के पीलेपन से छुटकारा दिलाएंगे. दांतों को चमकदार बनाने के लिए आप इन नुस्खों को आजमा सकते हैं.

High Blood Sugar Level कंट्रोल करने का सबसे आसान तरीका, रात को सोने से पहले करें ये 5 काम

दातों का पीलापन हटाने के लिए उपाय | Remedies To Remove Yellowing Of Teeth

1. लौंग

दांत के दर्द से निजात पाने के लिए लोग अक्सर लौंग के तेल का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन लौंग दर्द से ही नहीं दांतों के पीलेपन से भी छुटकारा दिलाता है. दांतों पर जमी गंदगी और बैक्टीरिया को भी लौंग खत्म करता है. लौंग में एंटीमाइक्रोबियल तत्व होते हैं, जो दांतों में छिपे बैक्टीरिया को मार कर मुंह की गंध को भी खत्म करते हैं. इसके लिए आप लौंग के तेल से अपने दांतों को साफ करें. इसके अलावा लौंग के पाउडर में नींबू का रस मिला कर उससे ब्रश करने से भी दांतों का पीलापन दूर हो जाता है.

2. बेकिंग सोडा

दांतों को साफ और चमकदार बनाने के लिए बेकिंग सोडा (Baking Soda) बेहतरीन विकल्प है. ये दांतों को साफ तो करता ही है साथ ही यह  बैक्टीरिया को दूर करने में भी ये मददगार है. इसके साथ ही इससे दांत साफ करने से मुंह से आने वाली बदबू से भी निजात मिलती है. आप आधा चम्मच बेकिंग सोडा में कुछ बूंद पानी और चुटकी भर नमक मिला लें. अब टूथपेस्ट की तरह इसे यूज करें.

विटामिन ई की कमी स्किन को कर सकती है खराब, इन लक्षणों से पहचानें और जानें दूर करने के उपाय

3. सरसों का तेल और नमक

आधा चम्मच सरसों के तेल में थोड़ा सा नमक मिलाएं, इस पेस्ट को उंगली की मदद से दांत और मसूड़ों पर हल्के-हल्के मसाज करें. आप रोजाना भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसा करने से दांतों का पीलापन तो दूर होगा ही पायरिया की समस्या में भी राहत मिलेगी.

4. एप्पल साइडर विनेगर

एप्पल साइडर विनेगर (Apple Cider Vinegar) दांतों के पीलेपन को दूर करने के साथ ही दूसरे डेंटल प्रॉब्लम्स से भी छुटकारा दिलाता है. इसमें मिलने वाले एसिडिक तत्व दांतों को व्हाइट रखते हैं. इसके लिए एक चम्मच एप्पल साइडर विनेगर लें और इसमें थोड़ा पानी मिला लें, अब ब्रश की मदद से दांतों को साफ करें.

What Not To Drink Empty Stomach: खाली पेट अनजाने में भी नहीं पीना चाहिए जूस, नहीं तो हो सकती हैं ये 5 दिक्कतें

5. केले का छिलका

केले का छिलका भी दांतों को साफ रखने में मदद करता है. छिलके के सफेद वाले हिस्से को हर दिन कुछ मिनटों के लिए दांतों पर रगड़ें, इसके बाद ब्रश कर लें. हफ्ते में  2-3 बार इस नुस्खे को आजमा कर देखें आपके दांतों का पीलापन जल्द दूर हो जाएगा.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Home Remedies To Get Rid Of Bad Breath, Home Remedies For Yellow Teeth, पीले दांतों के लिए घरेलू नुस्खे, How Can I Whiten My Teeth, How To Yellow Teeth Become White
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com