Jind Election News: हरियाणा के जींद विधानसभा के लिए हुए उप चुनाव में मतों की गिनती जारी है. इस हाई प्रोफाइल उप-चुनाव में कांग्रेस, भाजपा, इनेलो और नवगठित जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार मैदान में हैं. मतगणना के लिए मतगणना केन्द्र में 14 टेबल लगाई गई है और यह काम 13 राउंड में पूरा किया जाएगा. यहां सामान्य आब्जर्वर सौरभ भगत की निगरानी में मतगणना प्रक्रिया पूरी करवाई जायेगी. मतगणना के लिए प्रत्येक टेबल पर एक काउंटिंग सुपरवाईजर, एक सहायक काउंटिंग सुपरवाईजर तथा एक माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गई है. बता दें, जींद के लिए बीते 28 जनवरी को मतदान हुआ था और 75.77 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
Jind Bypoll Results Updates
#Haryana: Congress's Randeep Surjewala and Jannayak Janata Party's Digvijay Chautala present at the counting centre in #Jind as counting of votes has begun. pic.twitter.com/mt9pPyjZAp
- ANI (@ANI) January 31, 2019