फाइल फोटो
                                                                                                                        - हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी दो दिन की हड़ताल पर
 - राज्य में 700 निजी बसें लाने के कारण हड़ताल पर हैं कर्मचारी
 - कर्मचारियों ने कहा कि 700 निजी बसें लाने
 
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।
                                        
                                        
                                                                                चंडीगढ़: 
                                        हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी राज्य में 700 निजी बसें लाने के सरकार के फैसले के खिलाफ मंगलवार को दो दिन की हड़ताल पर चले गए. आवश्यक सेवा संरक्षण अधिनियम (एस्मा) लागू होने के बावजूद रोडवेज कर्मचारी हड़ताल पर चले गए. उन्होंने रोहतक, भिवानी, सिरसा और चंडीगढ़ सहित राज्य के विभिन्न डिपो में धरना दिया. किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अनेक बस अड्डों पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए और कई डिपो में पुलिस सुरक्षा में बसें चलीं. 
यह भी पढ़ें: हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी, यात्री परेशान
आंदोलनकारी कर्मचारियों ने कहा कि वे सरकार को राज्य में 700 निजी बसें नहीं लाने देंगे, क्योंकि इससे परिवहन विभाग का निजीकरण होगा. कर्मचारियों की यूनियन के एक नेता ने मंगलवार को कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि हरियाणा सरकार राज्य में निजी बसें लाने का अपना फैसला वापस ले.’’ उन्होंने कहा कि इसकी जगह सरकार को रोडवेज बसों की संख्या बढ़ानी चाहिए. हरियाणा रोडवेज में लगभग 19 हजार कर्मचारी हैं.
VIDEO: प्राइम टाइम: गंगा के लिए लड़ने वाला एक और भगीरथ चला गया
इसके पास 41 हजार बसों का बेड़ा है, जिनमें लगभग 12 लाख यात्री रोजाना यात्रा करते हैं.
                                                                        
                                    
                                यह भी पढ़ें: हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी, यात्री परेशान
आंदोलनकारी कर्मचारियों ने कहा कि वे सरकार को राज्य में 700 निजी बसें नहीं लाने देंगे, क्योंकि इससे परिवहन विभाग का निजीकरण होगा. कर्मचारियों की यूनियन के एक नेता ने मंगलवार को कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि हरियाणा सरकार राज्य में निजी बसें लाने का अपना फैसला वापस ले.’’ उन्होंने कहा कि इसकी जगह सरकार को रोडवेज बसों की संख्या बढ़ानी चाहिए. हरियाणा रोडवेज में लगभग 19 हजार कर्मचारी हैं.
VIDEO: प्राइम टाइम: गंगा के लिए लड़ने वाला एक और भगीरथ चला गया
इसके पास 41 हजार बसों का बेड़ा है, जिनमें लगभग 12 लाख यात्री रोजाना यात्रा करते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं