विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2019

जूनागढ़ नगर निगम चुनाव : मुस्लिम बहुल इलाके में बीजेपी ने 60 में से जीतीं 54 सीटें , कांग्रेस को मिली सिर्फ 1

गुजरात के जूनागढ़ नगर निगम के चुनाव में बीजेपी ने अब तक सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. उसने 60 में से 54 सीटें जीत ली हैं. कांग्रेस को अब सिर्फ 1 ही सीट जीत सकी.

जूनागढ़ नगर निगम चुनाव : मुस्लिम बहुल इलाके में बीजेपी ने 60 में से जीतीं 54 सीटें , कांग्रेस को मिली सिर्फ 1
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

गुजरात के जूनागढ़ नगर निगम के चुनाव में बीजेपी ने अब तक सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. उसने 60 में से 54 सीटें जीत ली हैं. चार सीटें एनसीपी ने जीती हैं कांग्रेस को अब सिर्फ 1 ही सीट जीत सकी. जबकि एक सीट पर चुनाव नहीं हुआ है. खास बात यह है कि जूनागढ़ नगर निगम का मुस्लिम बहुल इलाके में है. यह चुनाव एक बार फिर संकेत दे रहे हैं कि जमीन पर कांग्रेस बिलकुल खत्म होती जा रही है. वहीं बीजेपी नगर निगम से लेकर पंचायत तक का चुनाव भी बड़े जोर-शोर लड़ती है. यह एक तरह से बीजेपी की रणनीति भी है कि वह अपने सभी कार्यकर्ताओं को चुनाव के बहाने व्यस्त रखती है और पार्टी से टिकट देकर उम्मीद दिखाती है कि जिनको सांसद और विधायक का टिकट नहीं मिला उनको कम से कम यहां नगर निगम या पंचायत तक का चुनाव तो पार्टी लड़ा ही सकती है. बीजेपी की इस रणनीति पर चुनाव विशेषज्ञ भी कहते हैं कि यह पार्टी एक तरह से 'चुनाव लड़ने की मशीन' बन चुकी है.

कोलकाता की मेगा रैली से 2021 विधानसभा चुनाव की तैयारियों की शुरुआत करेंगी ममता बनर्जी

दूसरी ओर बात करें कांग्रेस कि तो गुजरात विधानसभा चुनाव में पार्टी ने बीजेपी को तगड़ी टक्कर दी थी और चुनाव नतीजों के दिन तो ऐसा लगा कि गुजरात में कांग्रेस की सरकार बनने वाली है. हालांकि बाद में वह कुछ वोटों से पीछे रह गई. लेकिन उस समय माना गया कि कांग्रेस को इस चुनाव से लोकसभा चुनाव के लिए ताकत मिल गई है. वहीं पार्टी ने जेडीएस के साथ गठबंधन कर कर्नाटक में भी सरकार बना ली थी. लेकिन लोकसभा चुनाव आते-आते पार्टी अपनी ऊर्जा बरकरार नहीं रख पाई और जिसका नतीज यह रहा कि गुजरात में बीजेपी गठबंधन ने लोकसभा की सभी सीटें जीत लीं.

'नीतीश कुमार के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ेगा एनडीए गठबंधन'​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com