विज्ञापन
This Article is From Dec 03, 2021

जगदीश ठाकोर गुजरात प्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष नियुक्त किए गए

ठाकोर ने अमित चावड़ा का स्थान लिया है जिन्होंने कुछ महीने पहले स्थानीय निकाय के चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था.

जगदीश ठाकोर गुजरात प्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष नियुक्त किए गए
जगदीश ठाकोर को कांग्रेस की गुजरात इकाई का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्‍ली:

कांग्रेस ने पूर्व सांसद जगदीश ठाकोर को अपनी गुजरात इकाई का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है. पार्टी के संगठन महाचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से शुक्रवार को जारी बयान के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ठाकोर को गुजरात प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया है. ठाकोर ने अमित चावड़ा का स्थान लिया है जिन्होंने कुछ महीने पहले स्थानीय निकाय के चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. केसीवेणुगोपाल की ओर से जारी बयान में कहा गया कि चावड़ा द्वारा किए गए योगदान की पार्टी सराहना करती है. 



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: