विज्ञापन
This Article is From May 09, 2018

सड़क हादसों में घायल लोगों के इलाज का खर्च उठाएगी गुजरात सरकार

गुजरात सरकार सड़क हादसों में घायल किसी भी व्यक्ति के सरकारी या निजी अस्पताल में पहले 48 घंटों के उपचार का खर्च वहन करेगी.

सड़क हादसों में घायल लोगों के इलाज का खर्च उठाएगी गुजरात सरकार
प्रतीकात्मक फोटो.
गांधीनगर: गुजरात सरकार सड़क हादसों में घायल किसी भी व्यक्ति के सरकारी या निजी अस्पताल में पहले 48 घंटों के उपचार का खर्च वहन करेगी. गुजरात के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री नितिन पटेल ने इसका ऐलान किया. उन्होंने कहा कि सरकार हर पीड़ित का 50,000 रुपये तक का चिकित्सा व्यय वहन करेगी.

यह भी पढ़ें : दिल्ली में हुई सड़क दुर्घटना तो पीड़ित के इलाज का खर्च उठाएगी सरकार!

पटेल ने कहा, 'इस कदम का लक्ष्य समय पर और बेहतर उपचार उपलब्ध कराना है, ताकि हादसों के कारण होने वाली मौतों की संख्या में कमी लाई जा सके. 

VIDEO : सड़क हादसे के पीड़ितों के इलाज का खर्च उठाएगी दिल्ली सरकार


गुजरात में हर साल औसतन 29,300 सड़क हादसे होते हैं, जबकि इन दुर्घटना में करीब 6,400 लोग अपनी जान गंवा देते हैं. इससे पहले दिल्ली सरकार ने भी हाल ही ऐसे ही एक प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. इसके अनुसार दिल्ली में अब सड़क पर कोई भी हादसा हो, तेजाब फेंकने का मामला हो या जलने का मामला हो, पीड़ित के इलाज का सारा खर्चा दिल्ली सरकार उठाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com