यह ख़बर 23 दिसंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

वीरभद्र 25 दिसंबर को लेंगे छठी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ

खास बातें

  • कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हिमाचल प्रदेश के पांच बार मुख्यमंत्री रह चुके वीरभद्र सिंह एक बार फिर से हिमाचल की सत्ता पर काबिज़ होने जा रहे हैं। कांग्रेस विधायक दल की बैठक मे उन्हें विधायक दल का नेता चुन लिया गया।
शिमला:

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को फिर से सत्ता में लाने वाले वीरभद्र सिंह 25 दिसंबर को छठी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

राज्यपाल उर्मिला सिंह ने 78 वर्षीय वीरभद्र को सरकार बनाने और 25 दिसंबर को शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया है। हालांकि इस दिन सिंह अकेले ही शपथ लेंगे और बाद में पार्टी आलाकमान से विचार-विमर्श के बाद वह मंत्रिपरिषद का गठन करेंगे।

वीरभद्र ने कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेद्वी से लंबी मुलाकात की और कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। पार्टी आला कमान ने जनार्दन को कांग्रेस विधायक दल का पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद वीरभद्र ने मीडियाकर्मियों से कहा कि उनके मंत्रिमंडल में ‘पूरा प्रतिनिधित्व’ रहेगा। उन्होंने कहा, ‘सभी वर्ग एवं धर्म, युवाओं एवं उम्रदराजों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा।’ विधानसभा के अगले अध्यक्ष के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उनके दिमाग में तीन लोगों के नाम हैं, लेकिन उन्होंने इन नामों को जाहिर नहीं किया।