नई दिल्ली:
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी मणिनगर विधानसभा क्षेत्र से 86,373 मतों से जीत गए हैं। उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी और निलंबित आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट की पत्नी श्वेता भट्ट को पराजित किया।
उनकी हार के बाद संजीव भट्ट ने भी ट्वीट किया है। ट्वीट में उन्होंने लिखा है, मोदी राष्ट्रीय राजनीति में आने को तैयार हैं। भारतीय राजनीति के दिवालिएपन की इससे दुखदायी झलक नहीं हो सकती। लगता है गुजरात के वोटरों ने असल के बदले नकल, अच्छे पर बुरे, सच के बदले झूठ, प्रकाश की जगह अंधकार और प्यार के बदले नफरत को चुना है…ठीक है उनके पास चुनने का अधिकार है, जिसे उन्होंने इस्तेमाल किया है। गुजरात के बाद अब पूरा भारत मोदी और उनकी राजनीति झेलेगा।
उनकी हार के बाद संजीव भट्ट ने भी ट्वीट किया है। ट्वीट में उन्होंने लिखा है, मोदी राष्ट्रीय राजनीति में आने को तैयार हैं। भारतीय राजनीति के दिवालिएपन की इससे दुखदायी झलक नहीं हो सकती। लगता है गुजरात के वोटरों ने असल के बदले नकल, अच्छे पर बुरे, सच के बदले झूठ, प्रकाश की जगह अंधकार और प्यार के बदले नफरत को चुना है…ठीक है उनके पास चुनने का अधिकार है, जिसे उन्होंने इस्तेमाल किया है। गुजरात के बाद अब पूरा भारत मोदी और उनकी राजनीति झेलेगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नरेंद्र मोदी, गुजरात चुनाव 2012, संजीव भट्ट, श्वेता भट्ट, मणिनगर, Narendra Modi, Gujarat, Gujarat Election News, Sanjeev Bhatt