गांधीनगर:
गुजरात में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणा-पत्र सोमवार को जारी कर दिया। इसमें कृषि के विकास, रोजगार बढ़ाने, स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर बनाने तथा गरीबों को सस्ते मकान मुहैया कराने के वादे किए गए हैं।
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा-पत्र जारी किया। उन्होंने कहा कि ये दस्तावेज प्रतिबद्धता हैं और यदि भाजपा राज्य में लगातार तीसरी बार निर्वाचित होकर सत्ता में आती है तो गुजरात विकास की नई ऊंचाइयां छुएगा।
पार्टी ने सत्ता में आने पर राज्य के 30 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार के व्यापक अवसर मुहैया कराने का वादा किया।
मोदी ने संवाददाताओं से कहा, हम नए सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल बनाएंगे, लोगों को पेयजल उपलब्ध कराएंगे, कृषि के लिए बुनियादी संरचना विकसित करेंगे और महिलाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाएंगे। युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने की उम्र 30 करने की घोषणा की है।
लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए सत्ता में लौटने का भरोसा जताते हुए मोदी ने कहा कि उनकी सरकार किसानों को कम दर पर ऋण उपलब्ध करवाएगी।
उन्होंने कहा, अगले पांच साल में 50 लाख मकान बनाए जाएंगे और ये राज्य में गरीब लोगों को मुहैया कराए जाएंगे।
गुजरात में मतदान 13 और 17 दिसम्बर को होना है, जबकि मतगणना 20 दिसम्बर को होगी। कांग्रेस मंगलवार को अपना घोषणा-पत्र जारी कर सकती है।
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा-पत्र जारी किया। उन्होंने कहा कि ये दस्तावेज प्रतिबद्धता हैं और यदि भाजपा राज्य में लगातार तीसरी बार निर्वाचित होकर सत्ता में आती है तो गुजरात विकास की नई ऊंचाइयां छुएगा।
पार्टी ने सत्ता में आने पर राज्य के 30 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार के व्यापक अवसर मुहैया कराने का वादा किया।
मोदी ने संवाददाताओं से कहा, हम नए सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल बनाएंगे, लोगों को पेयजल उपलब्ध कराएंगे, कृषि के लिए बुनियादी संरचना विकसित करेंगे और महिलाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाएंगे। युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने की उम्र 30 करने की घोषणा की है।
लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए सत्ता में लौटने का भरोसा जताते हुए मोदी ने कहा कि उनकी सरकार किसानों को कम दर पर ऋण उपलब्ध करवाएगी।
उन्होंने कहा, अगले पांच साल में 50 लाख मकान बनाए जाएंगे और ये राज्य में गरीब लोगों को मुहैया कराए जाएंगे।
गुजरात में मतदान 13 और 17 दिसम्बर को होना है, जबकि मतगणना 20 दिसम्बर को होगी। कांग्रेस मंगलवार को अपना घोषणा-पत्र जारी कर सकती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Gujarat Election 2012, Narendra Modi, नरेंद्र मोदी, गुजरात चुनाव 2012, घोषणा पत्र, Election Manifesto