विज्ञापन
This Article is From Dec 01, 2012

सुषमा स्वराज ने नरेंद्र मोदी को बताया पीएम पद के काबिल

वड़ोदरा: नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के काबिल हैं… यह कहना है बीजेपी की वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज का…।

सुषमा स्वराज ने यह बात वड़ोदरा एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए कही। सुषमा ने मोदी को देश का नेतृत्व करने के काबिल बताया।

सुषमा स्वराज ने गुजरात में मोदी के तीसरी बार जीतने की बात भी कही। इससे पहले, मोदी के बारे में कुछ भी बोलने से सुषमा स्वराज बचती रही हैं।

सुषमा वड़ोदरा और दभोई शहर में दो चुनाव सभाओं को संबोधित करेंगी। उन्होंने कहा, ‘गुजरात विधानसभा चुनाव में तीसरी बार विजय दर्ज कराकर भाजपा जीत की तिकड़ी बनाएगी।’ उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस 2014 के लोकसभा चुनाव में भारी पराजय का सामना करेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Narendra Modi, Most Suitable For PM's Post, Sushma Swaraj, सुषमा स्वराज, नरेंद्र मोदी, पीएम पद के काबिल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com