विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2012

राजनीति में नहीं, क्रिकेट में है दिलचस्पी : इरफान पठान

वड़ोदरा: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चुनावी रैली में मंच साझा करने के एक दिन बाद क्रिकेटर इरफान पठान ने गुरुवार को कहा कि इसका कुछ मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए क्योंकि वह राजनीति में दिलचस्पी नहीं रखते और अपने खेल पर ध्यान लगा रहे हैं।

पठान ने कहा, ‘‘मेरा राजनीति से कोई सम्बंध नहीं है और न ही मेरी इसमें कोई दिलचस्पी है। मैं क्रिकेटर हूं और अभी चोट से उबर रहा हूं जो मुझे रणजी ट्रॉफी मैच में अपनी घरेलू टीम बड़ौदा के लिए खेलते हुए लग गई थी।’’

इस 28 वर्षीय ऑल राउंडर के मोदी के साथ भाजपा चुनावी रैली में मंच साझा करने के बाद काफी आलोचना की गई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इरफान पठान, नरेंद्र मोदी, Irfan Pathan, Narendra Modi, Gujarat Election 2012, गुजरात चुनाव 2012