यह ख़बर 16 दिसंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

गुजरात चुनाव : दूसरे चरण में 70.2 फीसदी मतदान

खास बातें

  • गुजरात चुनाव के तहत सोमवार को संपन्न हुए दूसरे चरण के मतदान में रिकार्ड 70.2 फीसदी लोगों ने हिस्सा लिया। मुख्य निर्वाचन आयुक्त वीएस सम्पत ने यह जानकारी दी।
अहमदाबाद:

गुजरात चुनाव के तहत सोमवार को संपन्न हुए दूसरे चरण के मतदान में रिकार्ड 70.2 फीसदी लोगों ने हिस्सा लिया। मुख्य निर्वाचन आयुक्त वीएस सम्पत ने यह जानकारी दी।

गुजरात में दूसरे चरण का मतदान संपन्न होने के बाद संपत ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, "गुजरात में कुल 70.2 फीसदी मतदान हुआ। 1995 में सबसे अधिक 64.39 फीसदी मतदान हुआ था।" उनके मुताबिक 13 दिसम्बर को हुए पहले चरण में कुल 70.75 फीसदी मतदान हुआ था।

अधिकारियों ने बताया कि आयोग की कड़ी मेहनत की बदौलत महिलाओं के वोट प्रतिशत में भी जबरदस्त इजाफा हुआ। 2007 में महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत 57 फीसदी था जो इस बार 68.9 फीसदी तक पहुंच गया। नर्मदा जिले में सबसे अधिक 82.17 फीसदी मतदान हुआ।

संपत ने कहा, "कुल मिलाकर यह चुनाव शांतिपूर्ण रहा। सेहरा विधानसभा के तरसांग गांव में हालांकि हुई गोलीबारी में चार लोग घायल हुए। वे फिलहाल खतरे से बाहर हैं। गोलीबारी से कोई भी मतदान केंद्र प्रभवित नहीं हुआ।"

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आयोग के मुताबिक पेड न्यूज के 444 संदिग्ध मामलों में कुल 224 नोटिस जारी किए गए और 65 मामले सही पाए गए। दूसरे चरण में राज्य विधानसभा की 95 सीटों पर मतदान हुआ।