अहमदाबाद:
गुजरात विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है। गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नरहरि अमीन आज बीजेपी में शामिल हो गए।
गौरतलब है कि वह पटेल समुदाय के बड़े और असरदार नेता माने जाते हैं। मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में आज उन्होंने अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल होने की औपचारिक घोषणा की। मोदी ने गले लगाकर अमीन का बीजेपी में स्वागत किया।
वैसे, नरहरि अमीन पार्टी के रवैये से नाखुश चल रहे थे। बताया जा रहा है कि वह गांधी नगर के दक्षिणी हिस्से से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन इससे पहले दो बार लगातार हारने के बाद पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। इससे नाराज होकर अमीन ने मंगलवार को ही अपना इस्तीफा दे दिया था।
गौरतलब है कि वह पटेल समुदाय के बड़े और असरदार नेता माने जाते हैं। मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में आज उन्होंने अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल होने की औपचारिक घोषणा की। मोदी ने गले लगाकर अमीन का बीजेपी में स्वागत किया।
वैसे, नरहरि अमीन पार्टी के रवैये से नाखुश चल रहे थे। बताया जा रहा है कि वह गांधी नगर के दक्षिणी हिस्से से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन इससे पहले दो बार लगातार हारने के बाद पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। इससे नाराज होकर अमीन ने मंगलवार को ही अपना इस्तीफा दे दिया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Gujarat Elections, Narhari Amin, Narhari Amin Joins BJP, गुजरात चुनाव, नरहरि अमीन, बीजेपी में शामिल हुए नरहरि अमीन