अहमदाबाद:
कांग्रेस गुजरात के अपने नाराज वरिष्ठ नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री नरहरि अमीन को मना नहीं पाई है। अमीन ने पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार नहीं करने की धमकी दी थी।
अमीन से बातचीत के लिए कांग्रेस नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला आए, लेकिन दोनों तरफ से बातचीत के नतीजे को लेकर कुछ नहीं बताया गया है। शुक्ला ने केवल यह कहा, अमीन गुजरात के काफी कद्दावर नेता हैं। मैंने उनसे बातचीत की है, लेकिन उसके बारे में नहीं खुलासा करूंगा।
हालांकि, सूत्रों ने बताया कि अमीन ने शुक्ला से कहा कि वह किसी भी स्थिति में पार्टी के लिए काम नहीं करेंगे। अमीन को आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया है। अमीन ने अपने समर्थकों से पार्टी में पदों और स्थानीय निकायों से इस्तीफा देने को कहा है।
अमीन से बातचीत के लिए कांग्रेस नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला आए, लेकिन दोनों तरफ से बातचीत के नतीजे को लेकर कुछ नहीं बताया गया है। शुक्ला ने केवल यह कहा, अमीन गुजरात के काफी कद्दावर नेता हैं। मैंने उनसे बातचीत की है, लेकिन उसके बारे में नहीं खुलासा करूंगा।
हालांकि, सूत्रों ने बताया कि अमीन ने शुक्ला से कहा कि वह किसी भी स्थिति में पार्टी के लिए काम नहीं करेंगे। अमीन को आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया है। अमीन ने अपने समर्थकों से पार्टी में पदों और स्थानीय निकायों से इस्तीफा देने को कहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं