अहमदाबाद:
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए इस बार वोटों की लड़ाई क्रिकेट के बल्लों और वॉलीबॉल से लड़ी जाएगी। मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी हजारों बल्ले और वॉलीबॉल तैयार करवा रहे हैं, जिनको नौजवानों में बांटा जाएगा।
मेरठ में तैयार हुए क्रिकेट के इन बल्लों से नरेंद्र मोदी गुजरात के चुनाव मैदान में चौके−छक्के लगाना चाहते हैं। इन बल्लों पर स्वामी विवेकानंद के फोटो हैं और नारे लिखे हैं। इनको चुनाव प्रचार के दौरान मोदी की तरफ से नौजवानों को बांटा जाएगा।
मेरठ से क्रिकेट के तकरीबन 10 हजार बल्ले और 7,500 वॉलीबॉल सेट गुजरात भेजे जा रहे हैं। स्वामी विवेकानंद की तस्वीरों वाली तकरीबन 70 हजार वॉलीबॉल जालंधर से मेरठ भेजी गई हैं।
खेल के मैदान पर क्रिकेट का बल्ला रन भी बनाता है और कैच भी थमाता है, लेकिन इस बार गुजरात की राजनीति में अगर बल्ले का इस्तेमाल हो रहा है, तो सबसे ज्यादा खतरा हिट विकेट का हो सकता है।
मेरठ में तैयार हुए क्रिकेट के इन बल्लों से नरेंद्र मोदी गुजरात के चुनाव मैदान में चौके−छक्के लगाना चाहते हैं। इन बल्लों पर स्वामी विवेकानंद के फोटो हैं और नारे लिखे हैं। इनको चुनाव प्रचार के दौरान मोदी की तरफ से नौजवानों को बांटा जाएगा।
मेरठ से क्रिकेट के तकरीबन 10 हजार बल्ले और 7,500 वॉलीबॉल सेट गुजरात भेजे जा रहे हैं। स्वामी विवेकानंद की तस्वीरों वाली तकरीबन 70 हजार वॉलीबॉल जालंधर से मेरठ भेजी गई हैं।
खेल के मैदान पर क्रिकेट का बल्ला रन भी बनाता है और कैच भी थमाता है, लेकिन इस बार गुजरात की राजनीति में अगर बल्ले का इस्तेमाल हो रहा है, तो सबसे ज्यादा खतरा हिट विकेट का हो सकता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गुजरात चुनाव, गुजरात विधानसभा चुनाव, नरेंद्र मोदी, Gujarat Polls, Gujarat Assembly Polls, Gujarat Assembly Elections, Narendra Modi