विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2012

भारी बहुमत से गुजरात चुनाव जीतेगी बीजेपी : जेटली

अहमदाबाद: राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली ने दावा किया कि बीजेपी भारी बहुमत के साथ गुजरात में सत्ता में लौटेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गुजरात में चुनाव प्रचार महज औपचारिकता की तरह किया है और पहले चरण में हुआ भारी मतदान दर्शाता है कि बीजेपी भारी बहुमत के साथ सत्ता में लौटेगी।

जेटली ने कहा, पहले उन्होंने अपने ब्रांड एम्बैसेडर की मदद से प्रचार किया और फिर अंत के कुछ दिनों में उनके नेता चुनाव प्रचार में आए। कांग्रेस के पास कोई दिशा, नेतृत्व और एजेंडा नहीं है। उसके नेता राज्य में प्रचार के लिए आकर महज औपचारिकता पूरी कर रहे हैं।

जेटली ने कहा, प्रचार के दौरान उन्होंने (कांग्रेस ने) कहा कि बीजेपी ने जन लोकपाल बिल का विरोध किया था। उन्हें जन लोकपाल बिल और लोकपाल बिल के बीच अंतर पता होना चाहिए। वह चुनावी रैली के दौरान राहुल गांधी के बयान का हवाला दे रहे थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुजरात चुनाव 2012, नरेंद्र मोदी, कांग्रेस, भाजपा, अरुण जेटली, Gujarat Election 2012, BJP, Congress