
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मोदी ने कहा, ‘राममंदिर का मुद्दा उन्नीसवीं सदी से लंबित है.
मोदी ने कहा, उन्नीसवीं सदी चली गई, बीसवीं सदी चली गई.
मोदी ने कांग्रेस के काम को अटकाना, लटकाना और भटकाना कहा.
मोदी ने कहा, ‘राममंदिर का मुद्दा उन्नीसवीं सदी से लंबित है. उन्नीसवीं सदी चली गई, बीसवीं सदी चली गई और इक्कीसवीं सदी के कई साल गुजर गये हैं. अब जब यह मामला अंतिम सुनवाई के लिए उच्चतम न्यायालय में आया है तब एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता, जो वकील भी हैं, कहते हैं कि इसे 2019 चुनाव तक टाला जाए.’
यह भी पढ़ें : कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने पीएम मोदी के बारे में कही यह बात...
मोदी ने कहा, ‘देखिए, यह वह तरीका है कि उन्होंने कैसे काम किया है, यानी अटकाना, लटकाना और भटकाना. पिछले 70 साल में उन्होंने बस चुनाव को ध्यान में रखकर काम किया है.’ उन्होंने कहा, ‘अब पूरा देश इस मुद्दे का समाधान चाहता है, सुन्नी वक्फ बोर्ड, शिया वक्फ बोर्ड, राम मंदिर के प्रतिनिधि सभी शीघ्र फैसला चाहते हैं.
VIDEO : गुजरात चुनाव में अब राम मंदिर सबसे बड़ा मुद्दा
फैसला चाहे जैसा हो, सभी चाहते हैं कि अदालत इस मामले की तेजी से सुनवाई करे और फैसला दे.’ सिब्बल का परोक्ष जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस नेता मेरे सवालों का जवाब देने के बजाय कह रहे हैं कि वह सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील नहीं हैं.’ कांग्रेस अध्यक्ष बनने जा रहे राहुल का नाम लिये बगैर उन्होंने कहा, ‘जवाब दीजिए, क्या आप उन लोगों के साथ हैं जो राममंदिर का निर्माण चाहते हैं या उन लोगों के साथ जो बाबरी मस्जिद के पक्ष में हैं. यदि आप जवाब नहीं दे सकते तो आप अपने नये नेता को जवाब देने के लिए कहिए कि आप किस तरफ हैं.’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं