विज्ञापन
This Article is From Dec 03, 2017

गुजरात चुनाव : सीईसी ने दलों, अधिकारियों के साथ की बैठक

बैठक में भाजपा, कांग्रेस, बसपा और राकांपा के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.

गुजरात चुनाव : सीईसी ने दलों, अधिकारियों के साथ की बैठक
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
अहमदाबाद: मुख्य चुनाव आयुक्त ए के जोति और आयोग के करीब दस वरिष्ठ अधिकारियों ने शनिवार को मुख्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की ताकि गुजरात विधानसभा चुनाव के तहत नौ दिसंबर को होने जा रहे मतदान के पहले चरण से पहले इन दलों की चिंताओं को समझा जा सके. जोति की अगुवाई में चुनाव आयोग के प्रतिनिधिमंडल ने विभिन्न सरकारी अधिकारियों, जिला कलेक्टरों और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ भी बैठक की. गुजरात के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी बी बी स्वैन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह बैठक स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए तैयारियों की समीक्षा करने के संबंध में थी. उन्होंने बताया कि बैठक में भाजपा, कांग्रेस, बसपा और राकांपा के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.

VIDEO : गुजरात विधानसभा चुनाव: भाजपा को कांग्रेस से मिल रही है जबरदस्त टक्कर​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: