विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2017

गुजरात विधानसभा चुनाव: पीएम मोदी के जरिए बीजेपी ने झोंकी पूरी ताकत, आज इन जगहों पर करेंगे रैली

गुजरात में 9 और 14 दिसंबर को दो चरणों में वोटिंग होनी है जबकि 18 को नतीजे आएंगे.

गुजरात विधानसभा चुनाव: पीएम मोदी के जरिए बीजेपी ने झोंकी पूरी ताकत, आज इन जगहों पर करेंगे रैली
मिशन गुजरात : पीएम मोदी के जरिए बीजेपी ने झोंकी पूरी ताकत (File Pic)
अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव के तहत पीएम मोदी आज लगातार दूसरे दिन गुजरात में चुनाव प्रचार करते नज़र आएंगे. प्रधानमंत्री आज धरमपुर, भावनगर, जूनागढ़ और जामनगर में रैली करेंगे. इसके पहले कल उन्होंने भरूच और सुरेन्द्रनगर में भी रैली की थी. इस बार कांग्रेस से मिल रही चुनौती को देखते हुए बीजेपी ने राज्य में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.

अमित शाह भी व्यारा, बारडोली, जलालपुर और गणदेवी में रैली करेंगे. उनके अलावा पार्टी के कई वरिष्ट नेता और केन्द्रीय मंत्री भी गुजरात में डेला डाले हुए हैं. गुजरात में 9 और 14 दिसंबर को दो चरणों में वोटिंग होनी है जबकि 18 को नतीजे आएंगे.

गुजरात में कांग्रेस को 10 बातों का जरूर रखना होगा ध्यान

पिछली बार गुजरात के गधों का मुद्दा यूपी चुनाव में उठा था और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने इसे लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसा था. अब यही मुद्दा गुजरात चुनाव में उठा है और प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि गधे वफ़ादार होते हैं और वो भी देश के प्रति पूरी तरह वफ़ादार हैं. मोदी अपनी रैलियों में कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव का ज़िक्र करते हुए आंतरिक लोकतंत्र का मुद्दा भी लगातार उठा रहे हैं.

Video- दक्षिण गुजरात का दंगल : चुनाव से पहले ताकत दिखाने की होड़


बीजेपी प्रधानमंत्री के दम पर अपनी चुनावी नैया पार लगाने की कोशिश में है, उधर दक्षिण गुजरात में कांग्रेस को पाटीदार समाज और किसानों के गुस्से से कुछ उम्मीद बंधी है. पाटीदार समाज के नेता हार्दिक पटेल ने सूरत में एक बड़ी बाइक रैली निकालकर अपना दम दिखाया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com