अमेरिका के गोल्फर पैट्रिक रीड ने अपना पहला मास्टर्स टूर गोल्फ खिताब जीत लिया है. 27 साल के रीड ने फाइनल में ऐतिहासिक अगस्टा नेशनल गोल्फ क्लब कोर्स में कुल 15 अंडर-273 का स्कोर कर खिताब पर कब्जा जमाया. उन्होंने रविवार को 71 का शॉट खेला और पहले तीन राउंड में 69, 66 और 67 का स्कोर किया.
रीड का यह पांचवां मास्टर टूर था और वह कभी भी संयुक्त 22वें स्थान से आगे नहीं बढ़े थे. 2015 में स्पीथ के जीतने के बाद से वह पहले ऐसे अमेरिकी गोल्फर हैं जिन्होंने यह खिताब जीता है.
रीड ने टूर्नामेंट के सभी चार राउंड में 70 अंडर का स्कोर लगभग हासिल कर ही लिया था जो ऐसी बात है जो इतिहास में इससे पहले कोई और नहीं कर सका है. स्पेन के जोन राहम कुल 277 के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर रहे.
इनपुर आईएएनएस
This Article is From Apr 12, 2018
गोल्फ : रीड ने जीता पहला मास्टर्स टूर खिताब
- एनडीटीवी स्पोर्ट टीम
- गोल्फ
-
मई 01, 2018 14:40 pm IST
-
Published On अप्रैल 12, 2018 16:49 pm IST
-
Last Updated On मई 01, 2018 14:40 pm IST
-