
Cristiano Ronaldo Portugal Team: फीफा वर्ल्ड कप (Fifa World Cup) का आगाज 20 नवंबर से हो गया है. फुटबॉल का यह महाकुंभ एक महीने तक चलेगा. वर्ल्ड कप का फाइनल 20 दिसंबर को खेला जाने वाला है. बता दें कि इस बार वर्ल्ड कप में 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं और सभी टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप जी में सबसे लोकप्रिय टीम में से एक पुर्तगाल (Portugal Team) की टीम भी शामिल है. पुर्तगाल की टीम में ही क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं. रोनाल्डो के इस टीम में होने से इस टीम पर सबकी नजर रहेगी. इस बार रोनाल्डो पुर्तगाल की टीम का नेतृत्व वर्ल्ड कप में करने वाले हैं. बता दें कि यह वर्ल्ड कप रोनाल्डो के लिए आखिरी हो सकता है. ऐसे में यह दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी अपने परफॉर्मेंस से इस वर्ल्ड कप को खास बनाने की कोशिश करेंगे.
पुर्तगाल की टीम को हैं खिताब जीतने का इंतजार, कैसे किया क्वालीफाई
पुर्तगाल (Portugal Team) की टीम 8वीं बार फीफा वर्ल्ड कप में खेलने वाली है. बता दें कि क्वालिफिकेशन राउंड के फाइनल में सर्बिया से 2-1 से हारने के बाद पुर्तगाल इस इवेंट के लिए क्वालीफाई करने का मौका चूक गया था. लेकिन इसके बाद रोनाल्डो की इस टीम को कतर का टिकट कटाने के लिए क्वालीफाइंग प्लेऑफ में तुर्की और नॉर्थ मैसेडोनिया को हराना पड़ा था.
पुर्तगाल की फीफा रैंकिंग
पुर्तगाल टीम की फाफा रैंकिंग इस समय 9 है.
पुर्तगाल का वर्ल्ड कप में बेस्ट परफॉर्मंस
पुर्तगाल की टीम का वर्ल्ड कप में बेस्ट परफॉर्मेंस 1966 में आया है, जब टीम वर्ल्ड कप में तीसरे स्थान पर रही थी.
पुर्तगाल का दूसरा बेस्ट
पुर्तगाल की टीम साल 2016 में यूरोपीय चैम्पियनशिप की विजेता भी रही है तो वहीं साल 2019 में यूईएफए नेशंस लीग का खिताब भी जीतने में सफल रही है.
पुर्तगाल टीम के अहम खिलाड़ी
पुर्तगाल टीम के लिए सबसे अहम खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Portugal Team) हैं. बताया ये भी कहा है कि यह उनका आखिरी वर्ल्ड कप भी होने जा रहा है. ऐसे में रोनाल्डो हर हाल में इस बार अपने बेस्ट परफॉर्मेंस कर टीम को खिताब दिलाना चाहेंगे. इस बार रोनाल्डो टीम के कप्तान भी हैं. यह टीम अबतक एक बार फिर वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत पाई है. क्रिस्टियानो रोनाल्डो की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है, यही कारण है कि इस बार इस टीम पर सबकी नजर रहेगी. क्रिस्टियानो रोनाल्डो यदि फॉर्म में रहे तो इस टीम का खिताब जीतने का सपना साकार हो सकता है. बता दें कि रोनाल्डो खुद पांचवीं बार फीफा वर्ल्ड कप खेलने के लिए मैदान पर उतरेंगे.
पुर्तगाल की टीम का शेड्यूल
24 नवंबर: पुर्तगाल बनाम घाना
28 नवंबर: पुर्तगाल बनाम उरुग्वे
2 दिसंबर: दक्षिण कोरिया बनाम पुर्तगाल
पुर्तगाल की टीम इस प्रकार है
गोलकीपर - रुई पेट्रीसियो, डिओगो कोस्टा, जोस सा
डिफेंडर - पेपे, रूबेन डायस, कैंसलो, नूनो मेंडेस, डिएगो डैलोट, एंटोनियो सिल्वा, राफेल गुरेरो
मिडफील्डर: रूबेन नेवेस, पल्हिन्हा, विलियम कार्वाल्हो, ब्रूनो फर्नांडीस, विटिन्हा, ओटावियो, जोआओ मारियो, मैथियस नूनेस, बर्नार्डो सिल्वा
फॉरवर्ड: जोआओ फेलिक्स, क्रिस्टियानो रोनाल्डो, राफेल लियो, आंद्रे सिल्वा, गोंकालो रामोस, रिकार्डो होर्टा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं