
भारतीय अंडर-18 फुटबाल टीम ने ग्रुप चरण के अपने अंतिम मैच में बुधवार को श्रीलंका को 3-0 से हराकर यहां जारी सैफ चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. यहां एएफपी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दोनों टीमें हाफ टाइम तक गोल करने में विफल रहीं.
FT: Late strikes by Gurkirat Singh (90+2') and Aman Chetri (90+5') leads India ???????? to edge past Sri Lanka???????? in the SAFF U-18 Championship.
— Indian Football Team (@IndianFootball) September 25, 2019
???????? 0-3 ????????
Read match report https://t.co/WW8VGG3CaK#SAFFU18 #SRIIND #BackTheBlue pic.twitter.com/b1S39Oo3Tu
यह भी पढ़ें: ला लिगा में बार्सिलोना क्लब जीता लेकिन स्टार खिलाड़ी लियोनेस मेसी हुए चोटिल
हाफ टाइम के बाद गुरकीरत सिंह ने 65वें मिनट में गोल कर भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी. इसके बाद गुरकीरत और अमन छेत्री ने दो और गोल करके भारत को अजेय बढ़त दिला दी. श्रीलंकाई युवा भारतीय के छोरों के सामने काफी फीके और निस्तेज दिखाई पड़े. खेल के ज्यादार हिस्से के दौरान गेंद पर भारत का ही ज्यादातर समय कब्जा रहा.
VIDEO: धोनी के संन्यास पर युवा क्रिकेटरों के विचार सुन लीजिए.
मैच में तीन गोलों के दम पर भारतीय टीम ने सैफ चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं