विज्ञापन
This Article is From Feb 26, 2016

नशे की लगी ऐसी लत, शराब में मिलाकर पी रहे हैं हैंड सैनिटाइज़र

नशे की लगी ऐसी लत, शराब में मिलाकर पी रहे हैं हैंड सैनिटाइज़र
स्टॉकहोम: नशे की लत व्यक्ति में किस आदत को विकसित कर दे, यह कहना मुश्किल है। ताजा घटना स्वीडन की है जहां युवा नशे के पदार्थो में हैंड सैनीटाइजर मिलाकर पी रहे हैं। 

पुलिस अधिकारी स्टीफन संड ने बताया कि, "युवा वर्ग शराब पॉइज़निंग से पीड़ित होकर इमरजेंजी में आते हैं और बताते हैं कि उन्होंने हैंड सैनीटाइजर का सेवन किया है।" 

उन्होंने बताया, "युवक सैनीटाइजर जेल और संतरे के रस को पेय पदार्थो में मिलाते हैं।" 

इस बारे में फार्मेसी श्रृंखला एपोटेकेट एबी ने स्वीडन भर में अपने सभी कर्मचारियों से कहा कि वह कीटाणुनाशक बेचते वक्त अधिक सावधानी बरतें। 

फार्मेसी श्रृंखला क्रोनैन्स एपोटेक के प्रवक्ता एंड्रियास रोजेनलंड ने कहा, "इस समय जब हम भीषण ठंड और इंफ्लुएंजा की चपेट में है, तो इन उत्पादों की मांग बहुत ज्यादा है। यह चिंता वाली बात है क्योंकि कोई नहीं जानता कि इन उत्पादों को खरीदने वाला व्यक्ति इसे कैसे इस्तेमाल करेगा।"

हैंड सैनीटाइजर में कीटाणुओं को नष्ट करने के लिए कम से कम 70 प्रतिशत एल्कोहल की मौजूदगी अनिवार्य होती है। 


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Hand Sanitizer, Alcohol, Addiction, Alcohol Addiction, हैंड सैंनिटाइज़र, एल्कोहल, लत, शराब की लत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com