
- हर साल 19 अप्रैल को वर्ल्ड लीवर डे (World Liver Day 2019) मनाया जाता है.
- लीवर हमारे शरीर का सबसे मुख्य अंग है.
- लाइफस्टाइल भी काफी हद तक लीवर से जुड़ी बीमारियां पैदा करता है
World Liver Day 2019: लीवर हमारे शरीर का सबसे मुख्य अंग है. लीवर पाचन में सहायक कई तरह के रस बनाता है, साथ ही डी-टॉक्सीफिकेशन भी करता है. जो भी हम खाते हैं, दवाओं समेत, वह हर चीज हमारे लीवर से होकर जाती है. हर साल 19 अप्रैल को वर्ल्ड लीवर डे (World Liver Day 2019) मनाया जाता है. जिसका उद्देश्य लोगों में लीवर से जुड़ी अलग-अलग तरह की परेशानियों (Liver Diseases) पर जागरुकता फैलाना है. डब्लयूएचओ के अनुसार लीवर से जुड़ी बीमारियां भारत में होने वाली मौतों के कॉमन कारणों में दसवें नंबर पर है. सेहत के लिए गलत कही जाने वाली आदतों (Causes of Liver Diseases) की वजह से लीवर से जुड़ी परेशानियां होने की संभावना सबसे ज्यादा होती है. जैसे शराब का अधिक सेवन, धूम्रपान, अधिक नमक सेवन वगैरह. हेपेटाइटिस ए, बी, सी जैसी बीमारियां भी लीवर पर बुरा असर डालती हैं. इसके अलावा लाइफस्टाइल भी काफी हद तक लीवर से जुड़ी बीमारियां पैदा करता है. मोटापा या ओबेसिटी भी लीवर के लिए परेशानी पैदा कर सकते हैं. हालांकि यह अच्छी बात है कि लीवर में यह खास ताकत होती है कि वह समय के साथ-साथ खुद को रिपेयर और रीजनरेट कर सकता है. हमारी जीवनशैली से होने वाली लीवर से जुड़ी आम बीमारियां हैं- हेपेटाइटिस ए, बी और सी, फैटी लीवर, सिरोसिस, कैंसर वगैरह.
Boost Your Liver Health: 1 गिलास जूस दूर करेगा लीवर के रोग, लीवर कभी नहीं होगा खराब!
Benefits Of Black Coffee: ब्लैक कॉफी को रूटीन में करें शामिल, लीवर की परेशानी होगी दूर...
लीवर से जुड़ी बीमारियों के कारण, लक्षण और बचाव | The Causes, Symptoms And Prevent Liver Diseases
लीवर से जुड़ी बीमारियों के कारण | The Causes of Liver Diseases
जब भी हम बीमार होते हैं, तो मन में यह सवाल जरूर उठता है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि हमें यह बीमारी हुई. आईए जानते हैं कि लीवर से जुड़ी इन समस्याओं के कारण क्या हो सकते हैं-
अनुवांशिक कारण
एक अनहेल्दी लाइफस्टाइल और गलत खानपान.
हेपेटाइटिस ए, बी या सी इंफेक्शन
एल्कोहल का अधिक सेवन या अधिक कॉलेस्ट्रॉल वाला आहार लेना
हाई बीएमआई, जोकि टाइप 2 डायबिटीज और ऑबेसिटी के खतरे को बढ़ाता है.
Fiber-Rich Foods: फाइबर से भरपूर ये 5 चीजें खाने में जरूर शामिल करें
लीवर से जुड़ी बीमारियों के लक्षण | The Symptoms of Liver Diseases
अक्सर हमें लीवर से जुड़ी समस्या होने पर हम समय रहते उसके बारे में पता नहीं लगा सकते. लेकिन अगर हम अपनी सेहत का ध्यान रखें, तो हमारे शरीर में होने वाले बदलाव हमें बता सकते हैं कि हमारा शरीर स्वस्थ नहीं है. ठीक इसी तरह लीवर से जुड़ी समस्याओं को भी हम काफी हद तक उसके लक्षणों से पहचान सकते हैं.
त्वचा और आंखों का पीला हो जाना.
पेटू में दर्द रहना या सूजन हो जाना.
टखनों के पास और पैरों में सूजन रहना.
त्वचा पर खुजली होना.
पेशाब का गहरा पीला होना.
मल का रंग गहरा होना, मल से खून आना माल का टार की तरह होना.
जल्दी थकान महसूस होना.
नॉजिया या उल्टी आना.
पाचनतंत्र में गड़बड होना.
अगर किडनी का रखना है ख्याल, तो खाने पर दें पूरा ध्यान...

World Liver Day 2019: लीवर से जुड़ी बीमारियों के कारण, लक्षण और बचाव के बारे में जानना बहुत जरूरी है.Photo Credit: iStock
लीवर से जुड़ी बीमारियों से बचाव के उपाय | Prevent Liver Diseases
लीवर का बचाव करने के लिए अपनी जीवनशैली में थोड़ा बदलाव करें.
धूम्रपान या शराब का ज्यादा सेवन करने से लीवर के खराब होने या सिरोसिस का खतरा पैदा होता है. इसलिए अगर आपको इनकी आदत है, तो आज से ही इन्हें छोड़ने की कोशिश करें.
आपके शरीर के लिए नींद बहुत अहम है. अगर आपकी नींद पूरी नहीं होगी, तो इससे आपके मेटाबॉलिज्म पर असर होगा, जिससे कि लीवर से जुड़े रोगों का खतरा बढ़ता है.
यह तय करें कि आप नियमित रूप से व्यायाम करें. कम से कम हफ्ते में 4 से 5 बार तो जरूर.
इंजेक्शन लगवाएं. अपने डॉक्टर से बात करें और हेपेटाइटिस ए और बी का वेक्सिन लगवा लें.
हाई फाइबर युक्त आहार खाएं. खाने में हरी पत्तेदार सब्जियां, ब्रॉकली, गोभी, गाजर वगैरह शामिल करें.
और खबरों के लिए क्लिक करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं