विज्ञापन

आ गई टेस्‍ला की कार, Y मॉडल की भारत में कितनी होगी कीमत, हो गया खुलासा, जानें हर एक बात

तय है कि टेस्‍ला की ये मॉडल (Model-Y) देश में खरीदारों के लिए एवलेबल होगी. हालांकि भारी इंपोर्ट ड्यूटी लगने के चलते इस कार की कीमत अमेरिका या चीन में इसकी वास्‍तविक कीमत से काफी ज्‍यादा होगी. 

आ गई टेस्‍ला की कार, Y मॉडल की भारत में कितनी होगी कीमत, हो गया खुलासा, जानें हर एक बात
टेस्‍ला की भारत में एंट्री
  • भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री तेजी से बढ़ रही है और जून में इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री 13,178 यूनिट्स तक पहुंच गई हैण्‍
  • टेस्ला ने मुंबई के बॉम्बे-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में अपना पहला शोरूम खोलने की तैयारी की है, जहां चीन और अमेरिका से आयातित कारें उपलब्ध होंगी.
  • टेस्ला की मॉडल Y कार की कीमत बिना आयात शुल्क तो बहुत ज्‍यादा नहीं है, लेकिन इंपोर्ट ड्यूटी और टैक्स मिलाकर कीमत काफी बढ़ सकती है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:

Tesla Showroom in Mumbai: भारत, दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल मार्केट है. देश में इलेक्ट्रिक व्‍हीकल्‍स (EVs) की बिक्री की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. जून में इलेक्ट्रिक पैसेंजर्स व्हीकल्‍स की सेल 13,178 यूनिट्स रही है. ऑटोमोबाइल मार्केट में पैसेंजर्स व्‍हीकल्‍स EVs की हिस्‍सेदारी बढ़कर 4.4% पर पहुंच गई है. इन्‍हीं संभावनाओं को देखते हुए एलन मस्‍क की बहुतचर्चित EV कंपनी टेस्‍ला, भारत में एंट्री (Tesla Entry in India) हो गई है. मुंबई के बीकेसी यानी बॉम्‍बे-कुर्ला कॉम्‍प्‍लेक्‍स में टेस्‍ला का शोरूम खुल गया है. लोगों के मन में सबसे बड़ा सवाल यही है कि भारत में टेस्‍ला की कार की कीमत आखिर कितनी है.

मुंबई में खुला टेस्‍ला का शोरूम: CM फडणवीस

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'आज हम सभी के लिए बहुत ही हर्ष की बात है कि कई वर्षों से जिसका इंतजार हम कर रहे थे, वो टेस्ला कार. आज टेस्ला का शोरूम मुंबई में खुल गया है. भारतीय बाजार में कंपनी ने मुंबई से अपनी शुरुआत करने की घोषणा की है. अभी-अभी हमने उसका उद्घाटन भी किया है. टेस्ला मुंबई में एक्स्पीरियंस सेंटर के साथ-साथ डिलीवरी की व्यवस्था, लॉजिस्टिक्स की व्यवस्था और सर्विसिंग की व्यवस्था ला रहा है. टेस्ला ने भी महाराष्ट्र और मुंबई को चुना, मुझे इस बात की भी खुशी है क्योंकि आज इलेक्ट्रिक वाहन (EV) के क्षेत्र में महाराष्ट्र लीडर बन चुका है. मुझे विश्वास है कि आने वाले दिनों में टेस्ला का पूरा इको-सिस्टम महाराष्ट्र में देखने को मिलेगा.'

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले कुछ महीनों में टेस्ला ने भारत में 10 लाख डॉलर से अधिक के इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, चार्जर्स और एक्सेसरीज का इंपोर्ट किया है. चीन और अमेरिका से ये सब इंपोर्ट किया गया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि इसमें कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार मॉडल Y की 6 यूनिट्स शामिल हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

क्‍यों बहुत महंगी होगी टेस्‍ला की कार?

कुल मिलाकर तय है कि टेस्‍ला की ये मॉडल (Model-Y) देश में खरीदारों के लिए एवलेबल होगी. हालांकि भारी इंपोर्ट ड्यूटी लगने के चलते इस कार की कीमत अमेरिका या चीन में इसकी वास्‍तविक कीमत से काफी ज्‍यादा होगी. 

दरअसल, देश में इलेक्ट्रिक कारों का इंपोर्ट करने की वजह से कंपनी को करीब 70 फीसदी की इंपोर्ट ड्यूटी और अन्य टैक्स चुकाने होंगे. देश में इंपोर्टेड व्हीकल्स पर भारी-भरकम टैक्‍स को लेकर एलन मस्क ने नाराजगी भी जताई थी.  

Latest and Breaking News on NDTV

...तो फिर कितने में मिलेगी Model-Y कार?

टेस्‍ला की Model-Y कार एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर SUV है. ये दिखने में तो खूबसूरत है ही, इसके फीचर्स भी कमाल के हैं. रिपोर्ट में बताया जा रहा था कि इस कार के बेसिक मॉडल की कीमत 27 लाख रुपये से कुछ ज्‍यादा है, हालांकि ये कीमत बिना इम्पोर्ट ड्यूटी के है. इस कार पर इंपोर्ट ड्यूटी और टैक्स मिलाकर करीब 21 लाख रुपये सरकार को देना होगा. यानी ग्राहकों को Model Y कार के लिए करीब 48 लाख रुपये चुकाना पड़ सकता है. हालांकि कंपनी ने अपनी वेबसाइट्स पर भारत के लिए जो कीमतें अपडेट की हैं, उसके अनुसार, कीमतें करीब 60 लाख रुपये से शुरू हो सकती है. 

  • इस मॉडल रियर-व्‍हील ड्राइव की कीमत 59.89 लाख रुपये के करीब बताई जा रही है, जिसकी ऑन रोड प्राइस 61.07 लाख रुपये पड़ने वाली है. 
Latest and Breaking News on NDTV
  • इसी मॉडल में रेड वेरिएंट में लॉन्‍ग रेंज रियर-व्‍हील ड्राइव की कीमत 68.14 लाख रुपये के करीब बताई जा रही है, जिसकी ऑन रोड प्राइस 71.02 लाख रुपये पड़ेगी. 
Latest and Breaking News on NDTV

टेस्‍ला के अन्‍य मॉडल

Model S

  • 2012 में लॉन्‍च हुआ
  • लग्‍जरी सेडान कार, जिसने एलीट क्‍लास के बीच अपनी पकड़ मजबूत की. 

Model X 

  • 2015 में लॉन्‍च हुआ
  • फैमिली SUV कार, फाल्कन विंग डोर्स और हाईटेक इंटीरियर 

Model 3 

  • 2017 में लॉन्‍च हुआ,
  • कंपनी ने इसे पहली 'सस्ती' कार कहा 
  • इस कार के साथ ही मिडिल क्‍लास ने टेस्‍ला कार के सपने देखने शुरू किए

Model Y 

  • 2020 में लॉन्‍च
  • कॉम्पैक्ट SUV कार
  • ये कार काफी तेजी से पॉपुलर हुई 

टाइमलाइन: 10 साल पहले प्रयास, अब हुआ साकार

  • 2016: टेस्ला ने मॉडल 3 के लिए प्री-ऑर्डर लेना शुरू किया, जो भारतीय बाजार में उनकी शुरुआती दिलचस्पी को दर्शाता है. हाल ही में (2025 में), कंपनी ने इन बुकिंग का रिफंड भी किया.
  • 2017: एलन मस्क ने भारत में लग्जरी वाहनों पर 100% आयात शुल्क को टेस्ला के लिए बड़ी बाधा बताया.
  • 2021: टेस्ला ने बेंगलुरु में अपनी इकाई पंजीकृत की. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि टेस्ला CBU (पूरी तरह से निर्मित इकाई) के माध्यम से परिचालन शुरू करेगी.
  • 2022: मस्क ने भारत के उच्च आयात शुल्क को फिर से बाधा बताया. टेस्ला ने भारत में अपने चार मॉडलों के लिए होमोलोगेशन प्रक्रिया भी शुरू की.
  • 2023: टेस्ला ने मुंबई में 13 भूमिकाओं के लिए स्थानीय भर्ती शुरू की और गुजरात या महाराष्ट्र में $2 बिलियन की फैक्ट्री की योजना पर विचार किया, लेकिन उच्च टैरिफ और स्थानीय विनिर्माण के दबाव के कारण बातचीत रुक गई.
  • मार्च 2024: भारत ने नई ईवी नीति (SPMEPCI) की घोषणा की, जिसमें कुछ शर्तों के साथ $35,000 से अधिक कीमत वाले ईवी पर आयात शुल्क घटाकर 15% कर दिया गया.
  • 2025 की शुरुआत: टेस्ला ने मुंबई और दिल्ली में स्टोर मैनेजर, बिक्री और सेवा भूमिकाओं के लिए भर्ती में तेजी लाकर रिटेल ऑपरेशन की नींव रखी.
  • मिड 2025 : नई ईवी नीति के विवरण को अंतिम रूप दिया गया और रजिस्‍ट्रेशन विंडो खोली गईं; टेस्ला को छोड़कर कई वैश्विक कंपनियों ने इसमें रुचि दिखाई.

अब जुलाई 2025 में मुंबई में टेस्‍ला का शोरूम खुल रहा है, जहां चीन और अमेरिका से इंपोर्टेड कारें बिकेंगी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com