विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2020

Weight Loss: वजन घटाने के लिए इन 4 चीजों से कैसे बनाएं चने का सलाद? यहां जानें रेसिपी

Weight Loss: हेल्दी रहने के लिए अपनी डाइट में प्रोटीन और विटामिन्स का अधिक सेवन करें. चने को प्रोटीन का अच्छा स्त्रोत माना जाता है. प्रोटीन मांसपेशियों, हड्डियों और स्टेमिना के लिए फायदेमंद माना जाता है.

Weight Loss: वजन घटाने के लिए इन 4 चीजों से कैसे बनाएं चने का सलाद? यहां जानें रेसिपी
Weight Loss: प्रोटीन से भरपूर चना एक बहुत फेमस फूड्स है
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
प्रोटीन से भरपूर चना एक बहुत फेमस फूड्स है
चने में कोलेस्ट्रॉल नहीं होता है.
वजन घटाने के लिए चना सबसे हेल्दी और अच्छा फूड माना जाता है

Weight Loss: यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि प्रोटीन हमारी लाइफ बिल्डिंग में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. हमारे शरीर के लिए आवश्यक तीन मैक्रो-पोषक तत्वों में से एक है प्रोटीन, जो मांसपेशियों, हड्डियों और  स्ट्रेंथ, स्टेमिना को बढ़ाने में मदद करता है. हमारे आहार में एक सही मात्रा में प्रोटीन के इस्तेमाल से ये लंबे समय तक हमें भरा हुआ एहसास कराने में मदद करता है. इसलिए, दुनिया भर के स्वास्थ्य विशेषज्ञ अक्सर हमारे शरीर के फायदे के लिए डेली डाइट में प्रोटीन को शामिल करने की सलाह देते हैं. खासतौर पर अगर जब आप कुछ किलो घटाने की सोच रहे हो तब, प्रोटीन से भरपूर चना एक बहुत फेमस फूड्स है जो हर इंडियन घर में आपको आसानी से मिल जाएगा. चने में बहुत से आवश्यक पोषक तत्व पाए जाते हैं. जो स्वास्थ्य के लिए लाभदायक माने जाते हैं. 

यूएसडीए के आंकड़ों के अनुसार, 100 ग्राम चने में 19 ग्राम प्रोटीन, 17 ग्राम फाइबर और सिर्फ 6 ग्राम फैट पाया जाता है. इसके साथ ही, इसमें कोलेस्ट्रॉल नहीं होता है. जिसे वजन घटाने के लिए एक अच्छा फूड कह सकते हैं. इसके अलावा चने हार्ट, हेल्थ और डायबिटीज में फायदेमंद माना जाता है. 

कैसे बनाएं बंदगोभी पुलाव

हाई-प्रोटीन इन 4 सामग्री के साथ बनाएं चने का सलादः 

यहां पर हम आपके लिए एक चने की सलाद रेसिपी लेकर आए हैं. जो आपकी डाइट को हेल्दी और टेस्टी बनाने का काम करता है. चने के अलावा इस रेसिपी में सेब, टमाटर और गाजर की अच्छाई शामिल है. जो वजन घटाने में मददगार माने जाते हैं. 

आपको बस इतना करना है कि इन सभी सामग्रियों को एक कटोरी में जीरा पाउडर, लाल मिर्च, काला नमक, नींबू का रस, शहद, धनिया पत्ती और पुदीने की पत्तियों के साथ मिलाना है. 

सिर्फ 30 मिनट के अंदर तैयार होंगी ये स्वादिष्ट शाकाहारी रेसिपीज, ट्राई करें इन 14 वेज रेसिपीज को

इन 4 सामग्री के साथ बनाएं टेस्टी चने का सलादः  

सामग्री:

1 कप रात भर भिगे हुए छोले

आधा सेब, बारीक कटा हुआ

1 गाजर, कसा हुआ

1-2 टमाटर, बारीक कटा हुआ

मसाला के लिए:

1 चम्मच भुना जीरा पाउडर

1 टोस्ट लाल मिर्च, मोटा कुचले

काला नमक, स्वादानुसार

नींबू का रस, स्वादानुसार

1-2 चम्मच शहद

आधा चम्मच धनिया पत्ती

आधा चम्मच पुदीने की पत्तियां

तरीका:

1. एक कटोरे में चने, सेब, गाजर और टमाटर लें. और एक तरफ रख दें.

2. इन सभी सामग्री के साथ सलाद मसाला तैयार करें, एक ग्राइंडर में धनिया की पत्तियां, पुदीने की पत्तियां डालें. बाकी सामग्री इसमें मिलाएं. 

3. चने के कटोरे पर मसाला डालें और सब कुछ एक साथ मिलाएं. सलाद, कटोरे को गार्निश करने के लिए आप इसमें कुछ टोस्टेड नट्स या कटा हुआ पनीर भी मिला सकते हैं.

 फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहे. 

Health Benefits Of Cucumbers: किसी औषधी से कम नहीं है खीरे का सेवन, यहां पढ़ें 5 जबरदस्त फायदे!

Paneer Nutrition: पनीर खाना स्वास्थ्य के लिए क्यों है जरूरी? जानें ये 5 कारण

Anti-Acne Diet: पिंपल्स, मुहांसों की समस्या को दूर करने के लिए अपनाएं ये 4 फूड्स

Benefits Of Aloe Vera: वजन घटाने के लिए लाभदायक है एलोवेरा का इस्तेमाल, जानें ये 6 अद्भुत फायदे

वजन घटाने के लिए ट्राई करें प्रोटीन और लो-कार्ब ग्रिल्ड वेजिटेबल्स की यह हेल्दी रेसिपी- Recipe Video Inside

Benefits Of Ghee: कई घरेलू नुस्खों में इस्तेमाल होता है घी, जानें घी के 6 शानदार स्वास्थ्य लाभ

Health Benefits Of Apricots: स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है एप्रीकॉट का सेवन, जानें ये 5 बेहतरीन लाभ!

Diabetes Diet: डायबिटीज के मरीज ट्रैवलिंग का बना रहे हैं प्लान, तो साथ लेकर जाएं ये 5 फूड्स

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com