
Weight Loss: सूप सेहत के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है. भोजन के कुछ समय पहले सूप पीने से भूख खुलती है, और अतिरिक्त पोषण भी मिलता है. आमतौर पर लोग अस्वस्थ होने पर सूप का सेवन करते हैं, लेकिन सूप को अपनी दिनचर्या में शामिल करने के कई लाभ हैं. सूप पौष्टिक तत्वों से भरपूर होता है. जिस सब्जी या दूसरी किसी चीज से सूप बनता है उसका पूरा सत्व सूप में होता है. इसके अलावा कई तरह के पोषक तत्वों से भरपूर सूप अंदरूनी तौर पर ताकत देने का काम करता है. शरीर में कमजोरी महसूस होने पर सूप का सेवन करना बहुत लाभदायक होता है. यह कमजोरी तो दूर करता ही है, साथ ही पाचन तंत्र को भी मजबूत बनाने में मददगार साबित हो सकता है. यह बुखार, शारीरिक दर्द, सर्दी-जुकाम जैसी परेशानियों से लड़ने में मदद कर सकता है.
आप अपने घर अपने तरीके से हेल्दी सूप बना सकते हैं, यहां हम बता रहे कि कैसे घर पर बना सकते हैं हेल्दी सूप जो वजन घटाने में भी हो सकता है मददगार. आप अपनी पसंदीदा सब्जियों घर पर रखकर घर बने सूप का मजा ले सकते हैं. सूप आपके वजन घटाने में कारगर हो सकता है. जी हांस्वास्थ्य और फिटनेस की दुनिया में 'सूपिंग' का चलन बढ़ा है. अगर आप भी वजन घटाने के बारे में सोच रहे हैं तो इस सूप जरूर ट्राई करें.
Weight Loss Diet: जानें ऑलिव ऑयल से सलाद बनाने के 5 तरीके, लें हेल्दी खाने का मजा
वजन घटाने के लिए गाजर और टमाटर का सूप!
गाजर और टमाटर का सूप सभी चीजों का अच्छा और पौष्टिक मिश्रण हो सकता है. यह सूप आपके ज्यादा खाने की इच्छा रोकने में मददगार साबित हो सकता है. यह इतना पौष्टिक और समृद्ध है कि यह शाम के समय आप इसे हल्के खाने के रूप में ले सकते हैं.
Weight Loss: मूंगदाल का हलवा तो कई बार चखा होगा, एक बार इस हेल्दी डिजर्ट को ट्राई करेंWeight-Loss Diet: गाजर और टमाटर में फाइबर होने से यह वजन घटाने में मददगार हो सकता है
1. कम कैलोरी: इस तरह के सूप में क्रीम न डालें जिससे इसमें कैलोरी की मात्रा कम होती है. यह सूप आपके वजन को घटाने में कारगर हो सकता है. क्योंकि इसमें कैलोरी की मात्रा काफी कम हो जाएगी. गाजर और टमाटर दोनों में ही कैलोरी काफी कम होती है.
नींद न आने पर जंक फूड्स खाने का क्यों मन करता है, जानिए यहां
2. फाइबर से भरपूर: गाजर फाइबर का खजाना है जो दिल को स्वस्थ रखने और वजन कम करने में मदद कर सकता है. टमाटर में भी अच्छी मात्रा में फाइबर होता है.
Weight Loss: वजन घटा सकता है प्रोटीन से भरपूर यह मूंग दाल का हलवा
3. जड़ी-बूटियों का उपयोग: काली मिर्च मैटाबोलिज्म को बेहतर बनाने मददगार होती है. जो वजन घटाने में कारगर हो सकता है. इसलिए इस सूप में काली मिर्च का इस्तेमाल जरूर करें.
घर पर स्वादिष्ट कीटो पनीर भुर्जी बनाने की सबसे आसान ट्रिक, रेसिपी के लिए देखें वीडियो
और खबरों के लिए क्लिक करें
Weight Loss: इन तीन लो-फैट चिकन रेसिपीज़ को अपने आहार में करें शामिल
Weight Loss Diet: वजन घटाने के लिए पालक और चने से बनी यह अनोखी रेसिपी आएगी काम!
High Protein Diet: मसूर दाल के सलाद से कैसे घटाएं वजन, जानें डाइट में कैसे करें शामिल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं