विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2019

शख्स खा गया था 41 अंडे, पर 42वें पर हुआ कुछ ऐसा कि गवांनी पड़ी जान...

अक्सर हम शर्त लगाने और चैलेंज लेने को फन मानते हैं और मजे-मजे में इस काम को करते हैं. लेकिन कई बार यह महंगा साबित हो सकता है. खासकर तब जब यह आपकी सेहत से जुड़ा हो. ऐसा ही कुछ देखने को मिला उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जौनपुर में. यहां एक व्यक्ति को 50 अंडे खाने की शर्त के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी

शख्स  खा गया था 41 अंडे, पर 42वें पर हुआ कुछ ऐसा कि गवांनी पड़ी जान...

अक्सर हम शर्त लगाने और चैलेंज लेने को फन मानते हैं और मजे-मजे में इस काम को करते हैं. लेकिन कई बार यह महंगा साबित हो सकता है. खासकर तब जब यह आपकी सेहत से जुड़ा हो. ऐसा ही कुछ देखने को मिला उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जौनपुर में. यहां एक व्यक्ति को 50 अंडे खाने की शर्त के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी. सुभाष यादव जिसकी उम्र 42 बताई जा रही है ट्रैक्टर और बोलेरो चलवाने का कार्य करता था. वह बीबीगंज बाजार में अपने एक साथी के साथ अंडा खाने (Eating Egg) के लिए गया. उसी दौरान शर्त लग गई कि कौन कितने ज्यादा अंडे खा सकता है. शर्त में तय हुआ कि 50 अंडा व एक बोतल शराब पीने पर 2 हजार रुपये देने होंगे.

Cooking Tips: घर पर कैसे बनाएं रेस्टोरेंट स्टाइल चिकन शामी कबाब, वीडियो देखें

रिपोर्ट के अनुसार 'सुभाष ने शर्त मंजूर कर ली और अंडे खाने शुरू कर दिए. वह 41 अंडे तक खा गए, मगर जैसे ही 42वां अंडा खाया, गिरकर बेहोश हो गया.'

High-Protein Diet: स्वाद और सेहत में भरपूर हैं यह हेल्दी राजमा चाट, रेसिपी देखें

पुलिस ने बताया कि 'वहां मौजूद लोग उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. उनकी हालत नाजुक देखकर चिकित्सकों ने सुभाष को लखनऊ के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान सुभाष की मौत हो गई.'

और खबरों के लिए क्लिक करें.

Capsicum Benefits: क्या आप जानते हैं शिमला मिर्च के ये कमाल के फायदे, अगर नहीं तो मिस न करें

Diabetes Diet: स्वाद के साथ डायबिटीज को करें कंट्रोल, डाइट में शामिल करें ये सुपरफूड्स, नहीं बढ़ेगा शुगर लेवल!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com